शिवखोड़ी आतंकी हमले पर फूटा गुस्सा, कैंडल मार्च निकाल दी गई शहीदों को श्रद्धांजलि
अनिल भारद्वाज
राजौरी/जम्मू
जम्मू-कश्मीर के रियासी जिला के शिव खोड़ी रेंसू में आतंकी हमले में आतंकियों की नापाक हरकत को लेकर विभिन्न सगठनों ने पकिस्तान के खिलाफ़ सरकारी डाक बंगला राजौरी मार्ग पर एकजुट होकर रियासी आतंकी घटना में शहीद लोगों की आत्मा की शांति के लिए कैंडल मार्च निकाल श्रद्धांजलि दी गई। और पकिस्तान के खिलाफ़ नारेबाजी कर रोष प्रकट किया। प्रभजोत सिंह काका ने कहा कि दिन व दिन बड़ रहे आतंकी हमले से नेशनल कांफ्रेंस व जम्मू कश्मीर की आवाम परेशान आ चुकी है। आतंकी हमले रुकने का नाम नहीं ले रहे। उन्होंने भारतीय सुरक्षा एजेंसीयों की लापरवाही का नतीजा भी बताया। प्रदर्शनकारियों ने मांग करते हुए कहा कि केंद्र सरकार को चाहिए कि हमारे जवानों को पाकिस्तान पर खुला हमला करने की इजाजत देनी चाहिए। विश्व हिंदू परिषद ने रियासी शिव खोड़ी आतंकी घटना की कड़ी निंदा करते हुए कहा कि आतंकियों के मददगार लोगों को भी मौत के घाट उतारा जाए। और पाकिस्तान के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाए। अगर कार्रवाई नहीं की गई तो सरकार के खिलाफ़ भी प्रदर्शन किया जाएगा।
…