पटनाबिहार

समाज व देश के विकास के साथ राजनीतिक क्षेत्र में कुर्मी समाज की अग्रणी भूमिका: अनामिका पटेल

पटेल (कुर्मी) नवजागरण अभियान,बिहार का वार्षिक आयोजन संपन्न

अनुज श्रीवास्तव/रंजीत सिन्हा
बिहार/पटना। मजिस्ट्रेट कॉलोनी रोड,खाजपुरा,पटना स्थित सोनवर्षा गार्डेन में पटेल (कुर्मी) नव जागरण अभियान ,बिहार के प्रथम वर्ष सत्र में संसदीय चुनाव में अपने समाज से भाग लेनेवाले प्रत्याशियों एवं पिछले एक वर्ष में चुने गए विधायक व विधान पार्षद को सम्मानित किया गया। इसके तहत बीजेपी के विधान पार्षद अनामिका सिंह पटेल, बसपा के अनिल कुमार,शंभू सिंह,डॉ. रवि, जितेंद्र कुमार एवं उजियारपुर से प्रत्याशी संतोष कुमार राय को पुष्प गुच्छ,अंगवस्त्र एवं क्षत्रपति शिवाजी महाराज की मूर्ति भेंट कर सम्मानित किया गया।
विधान पार्षद श्रीमती अनामिका पटेल, अनिल कुमार,शंभू सिंह, डॉ रवि,जितेंद्र कुमार आदि
ने अपने अपने संबोधन में कहा कि कुर्मी समाज के लोगों की भूमिका समाज और देश के सर्वांगीण विकास के साथ साथ राजनीतिक आदि क्षेत्रों में हमेशा से अग्रणी रहा है। इसके लिए आगे भी हमें अपने समाज और समाज के लोगों को आगे बढ़ाने,संरक्षण देने में अपने निजी स्वार्थ और संकीर्ण मानसिकता से ऊपर उठ कर सच्चे मन से एकजुट होकर संगठित करने में अपना महत्वपूर्ण योगदान करना चाहिए।
दूसरे सत्र में काफी संख्या में नए लोग शामिल हुए,जो एक शुभ संकेत है,लेकिन बड़ी संख्या में पुराने लोग दिखलाई नहीं पड़े,यह अभियान के लिए चिंता का विषय होना चाहिए।
संगठन के संरक्षक डॉ बसंत कुमार सिन्हा,एल बी सिंह,जितेंद्र पटेल, ई अनिल कुमार सिंह, अश्वनी कुमार आदि ने अपने अपने संबोधन में कहा कि पटेल (कुर्मी) नवजागरण अभियान का लक्ष्य समाज में सामाजिक, शैक्षणिक और राजनैतिक जागरूकता पैदा कर इसे समृद्धि की ओर ले जाना है । सामुदायिक,शैक्षणिक,
कल्याण कारी स्थाई संरचनाओं का निर्माण,लोगों के कठिन समय में उनके साथ खड़ा होना,उनमें आपसी सहयोग एवं एकजुटता का भाव पैदा करना,उनके आर्थिक एवं शैक्षणिक विकास हेतु मार्गदर्शन एवं उस पर कार्य करना आदि ।
इसके लिए हमे अपने समाज के विभिन्न क्षेत्रों के वरिष्ठ,सफल, अनुभवी एवं बड़े चेहरों को जोड़कर एक सामाजिक रूप से संतुलित बौद्धिक टीम बनाना होगा जिनके मार्गदर्शन में कार्यक्रम को आगे बढ़ाना होगा । अभियान को निरंतर आगे बढ़ाने में पुनील एवं राजेश रंजन आदि कई लोगों ने आगे बढ़-चढ़ कर, जिस तरह से सहयोग किया है,उनके इस सहृदयता के लिए जितनी भी प्रशंसा की जाए कम होगी।

Related Articles

Back to top button