उ.प्रगाजीपुर

अवैध गांजा के साथ एक अभियुक्त चढ़ा मरदह पुलिस के हत्थे

अनुज श्रीवास्तव/अवनीश सिंह

उ.प्र./गाजीपुर। जिले के पुलिस अधीक्षक द्वारा अवैध कार्य करने वाले अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत आज मरदह पुलिस ने अवैध गांजा के साथ एक अभियुक्त को गिरफ्तार किया।बताया जाता है कि दिनांक 18 दिसंबर को मुखबिर से सूचना मिली कि एक अभियुक्त कुछ अवैध गांजा के साथ पूर्वांचल अंडरपास के नीचे मौजूद है। थाना मरदह के थाना अध्यक्ष ने उप निरीक्षक अवधेश राय को अपने हमराहियों के साथ उक्त मौके पर भेजा।जब पुलिस उक्त मौके पर पहुंची वहां अंडरपास के नीचे हैदरगंज गांव से अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया।गिरफ्तार अभियुक्त की पहचान प्रदीप कुमार पुत्र प्रभुनाथ निवासी डोडसर थाना मरदह जनपद गाजीपुर के रूप में की गई।अभियुक्त की उम्र करीब 23 वर्ष है।उसके कब्जे से 1 किलो 200 ग्राम नाजायज गांजा बरामद किया गया।उक्त संबंध में स्थानीय थाना पर NDPS एक्ट के तहत मुकदमा पंजीकृत कर आवश्यक विधि कार्रवाई की जा रही है।गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में उप निरीक्षक अवधेश राय कांस्टेबल पुष्पेंद्र कुमार एवं दिलीप कुमार शामिल रहे।

Related Articles

Back to top button