अनुज श्रीवास्तव/अवनीश सिंह
उ.प्र./गाजीपुर। थाना जंगीपुर पुलिस द्वारा एक अभियुक्त को एक देसी तमंचा एवं एक जिंदा कारतूस के साथ गिरफ्तार किया गया। थानाध्यक्ष जंगीपुर अपने मयहमराह के साथ देवकटिया मीठापारा हाईवे के पास चैकिंग कर रहे थे कि इस दौरान एक अभियुक्त सलमान उर्फ सलमा पुत्र अजीज निवासी वार्ड नंबर 1 गजनफर नगर अहीर पुरवा कस्बा जंगीपुर थाना जंगीपुर जनपद गाजीपुर पकड़ा गया।उसके पास से एक देसी तमंचा 315 बोर एवं एक जिंदा कारतूस बरामद किया गया।इसके संबंध में स्थानीय थाने पर आर्म्स एक्ट का अभियोग पंजीकृत कर विधिक कार्रवाई की जा रही है। सलमान उर्फ सलमा पर रामगढ़ ताल जनपद गोरखपुर थाने में भी कई मुकदमे पंजीकृत है।पशु क्रूरता अधिनियम,धारा 307, 323,325,353 आदि कई संगीन धाराएं हैं।इसके अलावा थाना जंगीपुर में भी इसके ऊपर कई मुकदमे पंजीकृत है।उक्त अभियुक्त की गिरफ्तारी सुबह 3:10 पर देवकटिया मीठापारा हाईवे के पास से जंगीपुर थानाध्यक्ष द्वारा किया गया। गिरफ्तार करने वाली टीम में अमित कुमार पांडे थाना अध्यक्ष जंगीपुर,उप निरीक्षक शिवमणि त्रिपाठी एवं हेड कांस्टेबल अमित कुमार सिंह शामिल रहे।