रामबन सड़क हादसे पर एसबीएसपी प्रदेश अध्यक्ष विवेक बाली ने जताया गहरा शोक, पीड़ित परिवारों को मदद देने की अपील

सबका जम्मू कश्मीर
श्रीनगर, 12 जुलाई: रामबन जिले में हुए दर्दनाक सड़क हादसे को लेकर सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी (एसबीएसपी) के प्रदेश अध्यक्ष विवेक बाली ने गहरा दुख जताया है। इस हादसे में एक निजी यात्री वाहन गहरी खाई में गिर गया, जिससे पांच लोगों की मौत हो गई और एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया।
विवेक बाली ने शोक संदेश जारी कर मृतकों के परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की और घायल व्यक्ति के जल्द ठीक होने की कामना की। उन्होंने हादसे को बेहद दुखद बताते हुए सरकार और जिला प्रशासन से मांग की कि मृतकों के परिवारों को उचित मुआवजा और हर संभव मदद दी जाए।
sabka jammu kashmir 12 july 2025.qxd_2
उन्होंने यह भी कहा कि घायल को बेहतर से बेहतर इलाज मिलना चाहिए और प्रशासन को पीड़ित परिवारों की तुरंत सहायता करनी चाहिए।
विवेक बाली ने कहा, “इतनी बड़ी दुर्घटना से परिवारों पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है। ऐसे समय में उन्हें सरकार और समाज दोनों का साथ चाहिए।”
एसबीएसपी अध्यक्ष ने भरोसा दिलाया कि उनकी पार्टी के स्थानीय कार्यकर्ता पीड़ित परिवारों की मदद के लिए पूरी तरह तैयार हैं और हर संभव सहायता पहुंचाई जाएगी।