जम्मूजम्मूजम्मू कश्मीरजम्मू/ राजौरीश्रीनगर
अमरनाथ यात्रा ने छह दिन में एक लाख श्रद्धालु पार किए, सुनील डिंपल ने दी बधाई

सबका जम्मू कश्मीर
जम्मू, 9 जुलाई — अमरनाथ यात्रा की शुरुआत के महज छह दिन में ही श्रद्धालुओं की संख्या एक लाख को पार कर गई है। इस पर समाजसेवी सुनील डिंपल ने अमरनाथ श्राइन बोर्ड और जम्मू-कश्मीर सरकार को बधाई दी है।
डिंपल ने उम्मीद जताई कि इस वर्ष अमरनाथ यात्रा में कम से कम पांच लाख श्रद्धालु हिस्सा लेंगे। उन्होंने जम्मू रेलवे स्टेशन पर पहुंचने वाले श्रद्धालुओं का खुले दिल से स्वागत किया और उन्हें शुभकामनाएं दीं।
उन्होंने देशभर के सभी राज्यों के श्रद्धालुओं से अपील की कि वे बड़ी संख्या में अमरनाथ यात्रा में शामिल होकर बाबा बर्फानी के दर्शन करें।