किश्तवाड़जम्मूजम्मू कश्मीर

श्री मचैल माता यात्रा 2025 को लेकर प्रशासन अलर्ट, रोज़ाना सिर्फ 8000 श्रद्धालुओं को मिलेगी अनुमति

सबका जम्मू कश्मीर

किश्तवाड़,जम्मू-कश्मीर के किश्तवाड़ जिले से शुरू होने वाली पवित्र श्री मचैल माता यात्रा 2025 को लेकर प्रशासन ने कमर कस ली है। श्रद्धालुओं की भीड़ को देखते हुए जिला प्रशासन ने एक अहम एडवाइजरी जारी कर दी है, जिसमें यात्रा के लिए सख्त दिशा-निर्देश जारी किए गए हैं।

प्रशासन की मानें तो इस बार हर दिन सिर्फ 8000 तीर्थयात्रियों को ही यात्रा की अनुमति दी जाएगी। इसमें से 6000 यात्री ऑनलाइन और 2000 यात्री ऑफलाइन पंजीकरण के माध्यम से यात्रा कर सकेंगे।

ऑफलाइन पंजीकरण के लिए श्री गोरि शंकर मंदिर सर्कूट, BDO ऑफिस गुलाबगढ़, और चिशोटी में विशेष काउंटर लगाए गए हैं। बिना आधार कार्ड और यात्रा पर्ची के किसी भी श्रद्धालु को आगे बढ़ने की इजाजत नहीं दी जाएगी।

रास्ते में तैनात रहेंगे मेडिकल और सुरक्षा दल

यात्रा मार्ग पर प्रशासन ने मेडिकल टीम और सुरक्षा बलों की तैनाती कर दी है ताकि श्रद्धालुओं को किसी भी आपात स्थिति में तुरंत मदद मिल सके। साथ ही तीर्थयात्रियों को निर्देश दिया गया है कि वे सभी सरकारी आदेशों का पालन करें और किसी भी प्रतिबंधित या असुरक्षित क्षेत्र में जाने से बचें।

सुबह 5 से शाम 5 बजे तक ही होगी यात्रा

प्रशासन ने यात्रा के समय को भी सीमित कर दिया है। 5 सितंबर तक यह व्यवस्था लागू रहेगी।

यात्रा का समय:

किश्तवाड़ से गुलाबगढ़: सुबह 5 बजे से शाम 5 बजे तक

गुलाबगढ़ से मचैल: सुबह 5 बजे से शाम 5 बजे तक

मचैल से वापसी: सुबह 5 बजे से शाम 5 बजे तक

गुलाबगढ़ से किश्तवाड़ वापसी: सुबह 5 बजे से शाम 5 बजे तक

 

इन बातों का रखें खास ध्यान:

यात्रा के लिए रजिस्ट्रेशन अनिवार्य है।

ऊनी कपड़े, छाता, रेनकोट और मजबूत जूते जरूर साथ रखें।

अपने पास पहचान पत्र, पंजीकरण पर्ची और जरूरी जानकारी लिखी हुई पर्ची रखें।

सहयात्रियों की मदद करें और प्रशासन के नियमों का पालन करें।

गुलाबगढ़ से आगे निजी वाहनों की अनुमति नहीं है।

 

इन गलतियों से बचें:

शॉर्टकट या गलत रास्ते पर न जाएं।

प्लास्टिक, पॉलिथीन, शराब, गुटखा और तंबाकू पूरी तरह प्रतिबंधित।

कीमती जेवर और भारी सामान न लाएं।

नदियों में हाथ या कपड़े धोना मना है।

तेज रोशनी और तेज गति से वाहन चलाना सख्त मना है।

चप्पल की जगह मजबूत जूते पहनें, रास्ता कठिन और खड़ी चढ़ाई वाला है।

 

किसी भी सहायता के लिए संपर्क करें:

DC कंट्रोल रूम किश्तवाड़:
📞 01995-259555, 9484217492, 9697610972
PCR किश्तवाड़:
📞 +91 9906154100
🌐 www.shrimachailmatayatra.com

Related Articles

Back to top button