कठुआकठुआखोख्यालचढ़वाल/दयालाचकजखबड़जम्मूजम्मूजम्मू कश्मीरजसरोटानगरीनगरीपल्ली मोड़प्रशासनबनीबसोहलीमढीनमहनपुरमहानपुरलखनपुर/कठुआहीरानगर/कठुआ
स्वतंत्रता दिवस 2025 को लेकर कठुआ प्रशासन सतर्क, तैयारियों की एडीडीसी ने ली समीक्षा बैठक
मुख्य समारोह स्पोर्ट्स स्टेडियम कठुआ में, सुरक्षा व सांस्कृतिक कार्यक्रमों की तैयारियों को दि गति

सबका जम्मू कश्मीर
कठुआ, 22 जुलाई स्वतंत्रता दिवस 2025 के भव्य आयोजन को लेकर कठुआ जिला प्रशासन ने कमर कस ली है। इसी क्रम में मंगलवार अतिरिक्त जिला विकास आयुक्त (एडीडीसी) सुरिंदर मोहन की अध्यक्षता में एक अहम बैठक आयोजित की गई, जिसमें 15 अगस्त के मुख्य कार्यक्रम की तैयारियों की समीक्षा की गई।

बैठक में बताया गया कि स्वतंत्रता दिवस का मुख्य आयोजन इस बार कठुआ के स्पोर्ट्स स्टेडियम में किया जाएगा। मुख्य अतिथि यहां राष्ट्रीय ध्वज फहराकर परेड की सलामी लेंगे। परेड में जम्मू-कश्मीर पुलिस, सेना, अर्धसैनिक बल, वन सुरक्षा बल, एनसीसी और विभिन्न स्कूलों व कॉलेजों के छात्र-छात्राएं भाग लेंगे। पीटीएस और सेना के बैंड भी समारोह में रंग भरेंगे।

एडीडीसी ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि समारोह स्थल पर मरम्मत, बैरिकेडिंग, पेयजल, विद्युत आपूर्ति, स्वच्छता, बैठने की व्यवस्था, सहित सभी व्यवस्थाएं समय रहते पूरी की जाएं। साथ ही सरकारी इमारतों को रोशनी से सजाने के भी निर्देश दिए गए।
उन्होंने बताया कि कार्यक्रम की शुरुआत डीसी और एसएसपी कार्यालयों में शहनाई वादन से होगी, जिसे सूचना विभाग की टीम प्रस्तुत करेगी।
सांस्कृतिक प्रस्तुतियों के लिए तहसीलदार मुख्यालय और मुख्य शिक्षा अधिकारी कठुआ को निर्देश दिए गए कि वे स्कूल-कॉलेजों से बेहतरीन प्रस्तुतियों का चयन करें, जो देश की सांस्कृतिक विविधता को दर्शाएं।
एडीडीसी ने ध्वजारोहण, स्वच्छता अभियान और पौधारोपण जैसे कार्यक्रमों को भी सफलतापूर्वक आयोजित करने पर बल दिया और सभी विभागों को निर्देशित किया कि वे आपसी तालमेल से काम करें और सभी तैयारियां समय पर पूरी करें ताकि राष्ट्रीय पर्व को गरिमामय और सफल बनाया जा सके।
बैठक में एडीसी कठुआ विश्वप्रताप सिंह, एएसपी राहुल चढ़ाक, सीपीओ रणजीत ठाकुर, सीएमओ डॉ. विजय रैना सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।