एडीसी, विधायक ने शहीद रोशन और शमशेर को दी श्रद्धांजलि, परिजनों को दी सहायता

सबका जम्मू कश्मीर
बिलावर, 3 अप्रैल: कोहाग, बिलावर में एक श्रद्धांजलि समारोह का आयोजन किया गया, जहां प्रशासनिक अधिकारियों और स्थानीय नागरिकों ने शहीद रोशन और शमशेर को भावपूर्ण श्रद्धांजलि अर्पित की।
इस अवसर पर अतिरिक्त उपायुक्त (ADC) विनय खोसला और बिलावर के विधायक सतीश शर्मा ने शहीदों के परिजनों को आर्थिक सहायता के रूप में ₹1 लाख की राशि सौंपी।
एडीसी विनय खोसला ने प्रशासन की ओर से आश्वासन दिया कि शहीद परिवारों को हरसंभव सहायता प्रदान की जाएगी। उन्होंने कहा कि यह आर्थिक सहायता उनके दुःख के समय में कुछ राहत देने का एक प्रयास है।
विधायक सतीश शर्मा ने शहीद परिवारों के अपार नुकसान को स्वीकार करते हुए कहा कि कोई भी आर्थिक मदद उनके बलिदान की भरपाई नहीं कर सकती। हालांकि, सरकार उनके सम्मान और भलाई के लिए ठोस कदम उठाने के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध है।
