कठुआजखबड़जम्मूजम्मूजम्मू कश्मीरजम्मू/ राजौरीजसरोटानगरीनगरीबनीबसोहलीमढीनमहानपुरसाम्बाहीरानगर/कठुआ

विश्व रक्तदाता दिवस पर जीएमसी कठुआ में रक्तदान शिविर आयोजित, एडीसी कठुआ ने किया शुभारंभ

सबका जम्मू कश्मीर

कठुआ, 14 जून: विश्व रक्तदाता दिवस के अवसर पर इंडियन रेड क्रॉस सोसाइटी (IRCS), कठुआ की ओर से सरकारी मेडिकल कॉलेज (GMC) कठुआ के ब्लड ट्रांसफ्यूजन विभाग के सहयोग से आज एक रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर का उद्घाटन अतिरिक्त उपायुक्त (ADC) कठुआ विश्वजीत सिंह ने किया।

शिविर में विभिन्न आयु वर्ग के स्वयंसेवकों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया और 40 से अधिक यूनिट रक्तदान किया। कार्यक्रम को सफल बनाने में जीएमसी कठुआ के चिकित्सकों व पैरामेडिकल स्टाफ के साथ-साथ शासकीय डिग्री कॉलेज कठुआ के एनसीसी कैडेट्स ने भी सक्रिय योगदान दिया।

शिविर को संबोधित करते हुए एडीसी कठुआ ने रक्तदान को मानवता की सेवा का सर्वोत्तम माध्यम बताया। उन्होंने कहा, “रक्तदान एक महान निःस्वार्थ कार्य है जो अनगिनत जीवन बचा सकता है। मानव रक्त का कोई विकल्प नहीं होता—यह सच्चे अर्थों में जीवन का उपहार है।” उन्होंने आमजन से स्वेच्छा से रक्तदान करने की अपील की।

उन्होंने आगे कहा कि ऐसे आयोजन युवाओं और समाज में नियमित स्वैच्छिक रक्तदान की संस्कृति विकसित करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं।

इस अवसर पर एडीसी कठुआ द्वारा सभी रक्तदाताओं को प्रशंसा पत्र प्रदान किए गए, ताकि उनके जीवन रक्षक योगदान के लिए उन्हें प्रोत्साहित और सम्मानित किया जा सके।

विज्ञापनों के लिए संपर्क करें
विज्ञापनों के लिए संपर्क करें

कार्यक्रम में रेड क्रॉस सोसाइटी के पदाधिकारी, मेडिकल कॉलेज के अधिकारी, स्वास्थ्यकर्मी और समाजसेवी संगठन के प्रतिनिधि भी उपस्थित रहे।

Related Articles

Back to top button