अवनीश सिंह।
गाजीपुर/उत्तर प्रदेश। अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत बहरियाबाद थाना पुलिस ने क्षेत्र के प्यारेपुर कुटी मोड़ से, शनिवार को एक युवक को अवैध तमंचा के साथ गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार अभियुक्त भांवरकोल थाना क्षेत्र के पखनपुरा गांव का निवासी कैफ खान पुत्र स्व. मु. वकील रहा। थानाध्यक्ष शैलेन्द्र कुमार पांडेय ने बताया कि गिरफ्तार अभियुक्त के विरुद्ध थाने पर सुसंगत धाराओं में केस दर्ज कर विधिक कार्यवाही की गयी।