सोमवार सुबह बाणगंगा के पास अचानक हुआ भूस्खलन
भूस्खलन में फंसे श्रद्धालुओं की जान बचाने में जुटी जम्मू-कश्मीर पुलिस जोखिम उठाकर किया रेस्क्यू

सबका जम्मू कश्मीर
(रोहित शर्मा)
कटरा,श्री माता वैष्णो देवी यात्रा मार्ग पर सोमवार सुबह हुए भूस्खलन के बाद राहत और बचाव कार्य में जम्मू-कश्मीर पुलिस ने सराहनीय भूमिका निभाई।
हादसे के तुरंत बाद पुलिस के जवान श्री माता वैष्णो देवी बोर्ड के अधिकारी कर्मचारी मौके पर पहुंचे और बिना समय गंवाए फंसे हुए श्रद्धालुओं को सुरक्षित निकालने में जुट गए।जानकारी के अनुसार, लैंडस्लाइड अर्धकुंवारी और भवन मार्ग के बीच हुआ, जहाँ मलबे में कई श्रद्धालु फंस गए थे। स्थिति गंभीर थी और किसी भी क्षण और मलबा गिरने का खतरा बना हुआ था। बावजूद इसके, पुलिस कर्मियों ने जान की परवाह किए बिना लोगों की जान बचाने को प्राथमिकता दी।एक प्रत्यक्षदर्शी श्रद्धालु ने बताया, “पुलिस जवानों ने खुद मलबे में उतरकर घायल लोगों को उठाया, स्ट्रेचर पर डालकर सुरक्षित जगह पहुँचाया। कई लोग घबराए हुए थे, उन्हें ढाढ़स भी पुलिस ने ही बंधाया।
“पुलिस की त्वरित प्रतिक्रिया और समर्पण की बदौलत छह घायल श्रद्धालुओं को तुरंत अस्पताल पहुँचाया गया, जिससे उनकी जान बच पाई। इसके अलावा पुलिस ने मार्ग पर ट्रैफिक और भीड़ को नियंत्रित कर आगे की यात्रा को सुरक्षित बनाया।
एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने कहा, “हमारी प्राथमिकता थी कि घायलों को तत्काल मेडिकल सहायता मिले और किसी और को नुकसान न हो। हमने रेस्क्यू टीम के साथ मिलकर समन्वय बनाया और सभी जरूरी संसाधन मौके पर पहुँचाए।इस हादसे के दौरान जम्मू-कश्मीर पुलिस ने जो साहस, संवेदनशीलता और तत्परता दिखाई, उसने एक बार फिर साबित कर दिया कि आपदा की घड़ी में वे हमेशा जनता के साथ खड़े है