फुलवारी शरीफबिहार
जन विश्वास महारैली को लेकर फुलवारी शरीफ के भूसौला दानापुर से रैली निकाली गई
अनुज श्रीवास्तव/रंजीत सिन्हा
बिहार/फुलवारी शरीफ। पटना में जन विश्वास महारैली को लेकर फुलवारी शरीफ भूसौला दानापुर से रैली निकाली गई। यह रैली जिला अध्यक्ष अनुसूचित जनजाति राजद के भाई दीपक कुमार मांझी के द्वारा निकाली गई।इस दौरान भाई दीपक कुमार मांझी ने कहा कि फिर से राजद को जीता कर सरकार बनाना है। तेजस्वी यादव ने युवाओं के लिए रोजगार दिया।इस डबल इंजन की सरकार ने युवाओं को बरबाद कर दिया।इस रैली के माध्यम से बता देना है कि राजद मजबूत पार्टी है।इस रैली में 300 से अधिक युवा शामिल हुए।इस दौरान राजद कार्यकर्ता प्रेम मांझी, सूरज मांझी, रवि मांझी, जितेंद्र यादव, बबलू यादव, जैकी यादव सहित अन्य कार्यकर्ता मौजूद रहे।