उधमपुरकटरा/जम्मूकठुआकठुआचढ़वाल/दयालाचकजम्मूजम्मूजम्मू कश्मीरपंजाबपठानकोटप्रशासनसुजानपुरहीरानगर/कठुआ
जम्मू–पठानकोट कैंट के बीच सभी रेलवे पुलों का मंडल रेल प्रबंधक ने किया निरीक्षण

सबका जम्मू कश्मीर
जम्मू, : उत्तर रेलवे के जम्मू मंडल में हाल ही में आई भारी बारिश और बाढ़ से प्रभावित रेलवे पुलों का मंडल रेल प्रबंधक श्री विवेक कुमार ने आज व्यापक निरीक्षण किया।
sabka jammu kashmir SEPT 6 2025.qxd_2
चक्की नदी पर स्थित रेलवे पुल संख्या 232 सहित कठुआ–माधोपुर के बीच पुल संख्या 17 और घगवाल–हीरानगर के बीच पुल संख्या 137 को हुए नुकसान की मरम्मत का कार्य तेज़ी से जारी है। वर्तमान में इन पुलों पर 250 से अधिक कर्मचारी कार्यरत हैं।
निरीक्षण के दौरान वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक श्री उचित सिंघल एवं अन्य वरिष्ठ अधिकारी भी मौजूद रहे।
रेल प्रबंधक ने स्पष्ट किया कि यात्रियों की सुरक्षा सर्वोच्च प्राथमिकता है और सभी आवश्यक मरम्मत कार्य जल्द से जल्द पूरा करने के निर्देश दिए गए हैं।