कठुआकठुआजम्मूजम्मूजम्मू कश्मीरलखनपुर/कठुआ

बागड़ा में बादल फटने से प्रभावित परिवारों को विधायक डॉ. भारत भूषण का आश्वासन

सबका जम्मू कश्मीर

कठुआ। बागड़ा क्षेत्र में बादल फटने से प्रभावित परिवारों का हाल जानने के लिए विधायक डॉ. भारत भूषण अपनी टीम सहित प्रभावित गांव पहुँचे। उन्होंने पीड़ित परिवारों से मुलाकात कर दुःख साझा किया और हरसंभव मदद का भरोसा दिलाया।

sabka jammu kashmir SEPT 6 2025.qxd_2

विधायक ने कहा कि इस आपदा की घड़ी में सरकार पीड़ितों के साथ खड़ी है और उन्हें राहत पहुँचाने के लिए तेजी से कार्य किया जाएगा। सड़क बहाली के लिए अधिकारियों को तत्काल कदम उठाने के निर्देश दिए गए।

इस दौरान डॉ. भारत भूषण ने प्रभावित परिवारों को 50 राशन किट भी वितरित किए, जिनमें आटा, चावल, चीनी, तेल, बिस्किट व अन्य जरूरी सामग्री शामिल थी। उन्होंने पुलिस बल की तैनाती और सुरक्षा व्यवस्था सुदृढ़ करने की भी बात कही।

इस मौके पर पूर्व चेयरमैन नगरपालिका समिति रघुनन्दन सिंह, बीडीसी चेयरमैन सरविन्दर सिंह व डॉ. शीतल कुमार भी मौजूद रहे।

Related Articles

Back to top button