
सबका जम्मू कश्मीर।
नगरी/कठुआ, शनिवार को कस्बा नगरी में अनंत चतुर्दशी के अवसर पर वार्ड नंबर 6 व 7 के स्थानीय लोगों ने ढोल-नगाड़ों और “गणपति बप्पा मोरया” के जयकारों के बीच भगवान गणेश की प्रतिमा का ऐतिहासिक बाजू नदी में जल विसर्जन किया।
गणपति बप्पा को विदा करते समय श्रद्धालुओं ने भावपूर्ण नारे लगाए और बप्पा से अगले वर्ष पुनः आने की कामना की।
समाजसेवक अर्पण वर्मा ने बताया कि नगरी में गणेश उत्सव पिछले 15 वर्षों से लगातार बड़े उत्साह और श्रद्धा के साथ मनाया जा रहा है।
sabka jammu kashmir SEPT 6 2025.qxd_2
उन्होंने कहा कि गणेश चतुर्थी से लेकर अनंत चतुर्दशी तक 11 दिनों तक पूजा-अर्चना का आयोजन किया जाता है और लोग बड़ी श्रद्धा के साथ भगवान गणेश का स्वागत कर उन्हें विदाई देते हैं।
वर्मा ने कामना की कि भगवान गणेश सदैव नगरीवासियों पर अपनी कृपा बनाए रखें और सभी परिवारों में सुख-समृद्धि प्रदान करें।
दीनानगर में दो बड़े नशा तस्कर काबू, 262 ग्राम हेरोइन व 1.50 लाख नगदी बरामद
श्रद्धा और उत्साह के इसी माहौल में कस्बे के लोगों ने बप्पा को विदाई दी।
हज़रतबल दरगाह में ईद-ए-मिलाद-उन-नबी के मौके पर पहुंचे मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला
बाढ़ प्रभावितों के बीच पहुंचे विधायक डॉ. भारत भूषण, सब्जी मंडी पुल का किया निरीक्षण