कुलगामकुलगामजम्मूजम्मू कश्मीरश्रीनगर

मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने कुलगाम में बाढ़ प्रभावित परिवारों से की मुलाकात, त्वरित राहत-बहाली के दिए निर्देश

सबका जम्मू कश्मीर।

कुलगाम। हाल ही में हुई भारी बारिश के बाद मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने आज कुलगाम जिले के बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का दौरा किया।

बाढ़ से किसानों की फसलें तबाह – मुआवजे की उठी मांग

उन्होंने प्रभावित परिवारों से बातचीत कर उन्हें हर संभव सरकारी सहायता और समय पर राहत पहुंचाने का आश्वासन दिया।

sabka jammu kashmir SEPT 6 2025.qxd_2

मुख्यमंत्री ने प्रशासन को निर्देश दिए कि बिजली, पानी और सड़क संपर्क की बहाली युद्धस्तर पर की जाए ताकि लोगों को किसी तरह की दिक्कत न हो।

साथ ही उन्होंने फसलों और बागवानी को हुए नुकसान का त्वरित आकलन कर मुआवजे की व्यवस्था करने को कहा।

गैर-कानूनी खनन पर चिंता जाहिर करते हुए उमर अब्दुल्ला ने जिले में इस पर पूरी तरह रोक लगाने और सख्त कार्रवाई के आदेश दिए।

उन्होंने प्रभावित क्षेत्रों से समय पर लोगों को सुरक्षित निकालने के लिए जिला प्रशासन की सराहना भी की।

भूस्खलन और बारिश से बाधित यात्रा – माता वैष्णो देवी यात्रा 12वें दिन भी बंद

Related Articles

Back to top button