उधमपुरकटड़ाकटरा/जम्मूजम्मूजम्मूजम्मू कश्मीर

भूस्खलन और बारिश से बाधित यात्रा – माता वैष्णो देवी यात्रा 12वें दिन भी बंद

सबका जम्मू कश्मीर

कटरा/रियासी, 6 सितंबर। लगातार बारिश और भूस्खलन के कारण माता वैष्णो देवी यात्रा 12वें दिन भी बंद रही। श्रद्धालुओं को इस दौरान यात्रा मार्ग से दूर रखा गया है।

sabka jammu kashmir SEPT 6 2025.qxd_2

26 अगस्त को अधक्वारी के पास हुए भीषण भूस्खलन में 34 श्रद्धालुओं की मौत और कई घायल होने के बाद यात्रा को रोका गया था।

त्रिकुटा पहाड़ियों में लगातार हो रही बारिश और मलबा गिरने से स्थिति अभी भी खतरनाक बनी हुई है।

मौसम विभाग ने 7 सितंबर तक कोई अलर्ट नहीं बताया है, लेकिन 8 और 9 सितंबर को गरज-चमक, बिजली गिरने और तेज़ हवाओं का येलो अलर्ट जारी किया है।

उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने हादसे की जांच के लिए उच्च स्तरीय समिति गठित की है। जल शक्ति विभाग के एसीएस शालीन काबरा की अध्यक्षता में बनी इस समिति में जम्मू के डिविजनल कमिश्नर और आईजी पुलिस भी शामिल हैं। समिति को दो हफ्तों में पूरी रिपोर्ट देने को कहा गया है।

epaper.sabkajammukashmir.in
epaper.sabkajammukashmir.in

उधर, डोडा जिले के भद्रवाह इलाके में बादल फटने और अचानक आई बाढ़ से कई गांवों का संपर्क कट गया है। राहत और बचाव कार्यों में सेना की 4 राष्ट्रीय राइफल्स की टुकड़ी तैनात की गई है।

Related Articles

Back to top button