
सबका जम्मू कश्मीर।
कठुआ, 2 सितम्बर: हाल ही में हुई बारिश और उससे इमारतों को हो सकने वाले नुकसान को देखते हुए, उपायुक्त कठुआ ने ज़िले के सभी सरकारी भवनों की सुरक्षा जांच कराने के निर्देश दिए हैं।
इसमें स्कूल, कॉलेज, अस्पताल, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (CHC) और प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र (PHC) शामिल हैं।
sabka jammu kashmir 30 aug 2025.qxd_1
आदेश में कहा गया है कि सभी विभागाध्यक्ष अपने-अपने भवनों की जांच पूरी करवाएं और उसके बाद ही उनका उपयोग करें।
स्कूलों के लिए प्रधानाचार्य और हेडमास्टर अपने ज़ोनल एजुकेशन ऑफिसर (ZEO) के साथ मिलकर सुरक्षा जांच पूरी करेंगे। इस प्रक्रिया की निगरानी मुख्य शिक्षा अधिकारी करेंगे।
मुख्य चिकित्सा अधिकारी को अस्पतालों और स्वास्थ्य केंद्रों की सुरक्षा जांच कराने की जिम्मेदारी दी गई है।
उपायुक्त ने कहा कि यह कदम छात्रों, कर्मचारियों और आम जनता की सुरक्षा के लिए ज़रूरी है। बारिश से इमारतों को हुए किसी भी नुकसान का समय रहते पता लगाकर हादसों से बचा जा सकेगा।