“जम्मू-कश्मीर में पत्रकारों पर लगातार हमले, कल्कि मूवमेंट ने की सख्त कार्रवाई की मांग”

सबका जम्मू कश्मीर
जम्मू, 31 अगस्त: मूवमेंट कल्कि ने जम्मू-कश्मीर में पत्रकारों पर हो रहे लगातार हमलों पर गहरी चिंता व्यक्त की है। हाल के दिनों में एक के बाद एक ऐसी घटनाएं सामने आई हैं—सबसे पहले कठुआ, फिर अखनूर, उसके बाद घ्रोड़ा और अब ताज़ा मामला सांबा के सुंब क्षेत्र से आया है। इन लगातार हो रहे हमलों से यह साफ जाहिर होता है कि हमलावरों को कानून-प्रवर्तन एजेंसियों का कोई डर नहीं है।
sabka jammu kashmir 30 aug 2025.qxd_1
मूवमेंट कल्कि (फ़्यूचर थिंकर्स) की कोर कमेटी के सदस्य एवं लीगल सेल इंचार्ज एडवोकेट सुमेश्वर कोहली ने कहा:
“एक तरफ हम मीडिया को लोकतंत्र का चौथा स्तंभ मानते हैं, और दूसरी तरफ समाज इन जघन्य हमलों की निंदा तक करने सामने नहीं आता। यह खामोशी खतरनाक है।”
कोहली ने इस बात पर भी गहरा आक्रोश व्यक्त किया कि पत्रकारों पर हो रहे हमलों को लेकर अन्य प्रमुख मीडिया हस्तियां भी चुप्पी साधे हुए हैं।
उन्होंने आगे कहा:“अब वक्त आ गया है कि हम सब मिलकर अपनी आवाज बुलंद करें, ताकि ऐसे नापाक तत्व जम्मू-कश्मीर के शांतिपूर्ण माहौल को बिगाड़ने में कामयाब न हो सकें।
A
अगर पत्रकार सुरक्षित नहीं हैं, तो समाज में सत्य और जवाबदेही की नींव ही खतरे में पड़ जाएगी।”
स्कूल भवनों की सुरक्षा ऑडिट के निर्देश, मामले को माना गया अत्यावश्यक
डीसी कठुआ ने रावी नदी किनारे चल रहे सुरक्षा कार्यों का लिया जायजा
हीरो एशिया कप 2025: रोमांचक जीत के साथ भारत पूल-ए में शीर्ष पर
मूवमेंट कल्कि ने प्रशासन और कानून-प्रवर्तन एजेंसियों से सख्त कार्रवाई करने और मीडिया बिरादरी की सुरक्षा सुनिश्चित करने की जोरदार अपील की है।