डीसी कठुआ ने रावी नदी किनारे चल रहे सुरक्षा कार्यों का लिया जायजा

सबका जम्मू कश्मीर।
कठुआ/लखनपुर। कठुआ के उपायुक्त राजेश शर्मा ने शनिवार को लखनपुर में रावी नदी के तट पर चल रहे सुरक्षा व बहाली कार्यों का निरीक्षण किया।
sabka jammu kashmir 30 aug 2025.qxd_1
हाल ही में रंजीत सागर डैम से छोड़े गए भारी पानी के कारण नदी का जलस्तर बढ़ गया था, जिससे जिला विकास परिषद अध्यक्ष का कार्यालय और पशु पालन विभाग का चेक पोस्ट खतरे की जद में आ गए थे।
अब पानी घटने के बाद इन अहम भवनों और ढांचों की सुरक्षा के लिए संरक्षण कार्य शुरू किए गए हैं।
निरीक्षण के दौरान डीसी शर्मा के साथ एडीसी कठुआ विश्वजीत सिंह और बाढ़ नियंत्रण विभाग के अधिकारी भी मौजूद रहे।
उपायुक्त ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि सभी कार्य तेजी और सावधानी से पूरे किए जाएं तथा मौसम में सुधार का पूरा फायदा उठाते हुए सुरक्षा मानकों का पालन जरूर किया जाए।

उन्होंने यह भी कहा कि डैम से छोड़े जाने वाले पानी की नियमित निगरानी की जाए ताकि किसी भी आपात स्थिति में तुरंत कार्रवाई की जा सके।
हीरो एशिया कप 2025: रोमांचक जीत के साथ भारत पूल-ए में शीर्ष पर