राज्यहिमाचल

तृप्ता पब्लिक सीनियर सेकेंडरी स्कूल चलवाड़ा में राष्ट्रीय खेल दिवस धूमधाम से मनाया गया

सबका जम्मू कश्मीर।

चलवाड़ा/हिमाचल। (राम सिंह): तृप्ता पब्लिक सीनियर सेकेंडरी स्कूल चलवाड़ा में राष्ट्रीय खेल दिवस बड़े उत्साह और जोश के साथ मनाया गया।

sabka jammu kashmir 23 aug 2025.qxd_2

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि स्कूल के प्रधानाचार्य राकेश राणा रहे।

कार्यक्रम की शुरुआत विद्यालय के चारों सदनों—लिली, लोटस, रोज और डेजी—के विद्यार्थियों, स्काउट एंड गाइड दल, हेड बॉय, हेड गर्ल तथा स्पोर्ट्स कप्तान द्वारा भव्य मार्च-पास्ट से हुई, जिसमें मुख्य अतिथि को सलामी दी गई।

इसके उपरांत विद्यार्थियों और शिक्षकों ने खेल दिवस की शपथ ली।

एसटी-2 छात्रों को समय पर छात्रवृत्ति वितरण सुनिश्चित करेगा जनजातीय विभाग : मंत्री राणा

इस वर्ष का मुख्य विषय रहा—“Winners Never Quit and Quitters Never Win”।

कार्यक्रम में डेजी, लिली, लोटस और रोज सदन के विद्यार्थियों ने “कर हर मैदान फतेह” गीत पर सुंदर नृत्य प्रस्तुत किया। इसके अलावा विद्यार्थियों ने कविता और लघु नाटिका भी प्रस्तुत की। खेल दिवस के अवसर पर इंटर-स्कूल वॉलीबॉल, खो-खो, कबड्डी और बास्केटबॉल जैसी प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया।

epaper.sabkajammukashmir.in
epaper.sabkajammukashmir.in

प्रधानाचार्य राकेश राणा ने अपने संबोधन में हॉकी के जादूगर मेजर ध्यानचंद के जीवन और उपलब्धियों पर प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि ध्यानचंद ने कठिन संघर्षों के बावजूद देश का नाम विश्व पटल पर रोशन किया।

उन्होंने विद्यार्थियों को संदेश दिया कि अच्छा खिलाड़ी बनने के लिए पढ़ाई के साथ-साथ खेलों का नियमित अभ्यास आवश्यक है।

Back to top button