गुरदासपुरगुरदासपुरपंजाबपंजाब/पठानकोटपठानकोटसुजानपुर

बाढ़ ड्यूटी के दौरान पानी में बहे सिंचाई विभाग के फोरमैन, यूनियन ने परिवार को 1 करोड़ मुआवजा व शहीद का दर्जा देने की रखी मांग

सबका जम्मू कश्मीर।

पठानकोट/गुरदासपुर,  माधोपुर हेड पर बाढ़ इमरजेंसी ड्यूटी के दौरान सिंचाई विभाग में तैनात इलेक्ट्रिकल फोरमैन विनोद कुमार पानी के तेज बहाव में बह गए।

जानकारी के अनुसार बुधवार को अचानक गेट टूटने के कारण वे ड्यूटी निभाते हुए बह गए। घटना के बाद से उनका अब तक कोई सुराग नहीं लग पाया है।

विनोद कुमार की तलाश के लिए एनडीआरएफ की टीम और हेलीकॉप्टर लगातार रेस्क्यू अभियान में जुटे हुए हैं। लेकिन अभी तक उन्हें ढूंढा नहीं जा सका है।

घटना के बाद पीडब्ल्यूडी फील्ड एंड वर्कशॉप वर्कर यूनियन जोन पठानकोट/गुरदासपुर और पंजाब इकाई ने सरकार से मांग की है कि विनोद कुमार के परिवार को 1 करोड़ रुपये का मुआवजा दिया जाए और उन्हें शहीद का दर्जा प्रदान किया जाए।

sabka jammu kashmir 23 aug 2025.qxd_2

इस संबंध में जिला प्रधान सतनाम सिंह, महासचिव राजेंद्र कुमार और चेयरमैन हरपाल सिंह ने कहा कि विनोद कुमार ने ड्यूटी के दौरान अपनी जान जोखिम में डालकर कार्य किया है, इसलिए सरकार को उनके परिवार के साथ न्याय करना चाहिए।

लगातार बारिश-बाढ़ के बाद स्थिति की समीक्षा: डीसी कठुआ ने अधिकारियों को दिए त्वरित बहाली के निर्देश

सहार लोगेट में मवेशी ले जा रहे लोगों ने ग्रामीणों पर बोला धावा, चार घायल – जीएमसी में हंगामा

राम मुंशी बाग बाढ़ नियंत्रण कक्ष का दौरा, स्थिति का लिया जायजा

Related Articles

Back to top button