जम्मूजम्मूजम्मू कश्मीर

केशव चोपड़ा ने “डुग्गर दे रतन” पुरस्कार 2025 में उत्कृष्ट व्यक्तियों को किया सम्मानित

सबका जम्मू कश्मीर

जम्मू, 27 अगस्त : संवेदना सोसाइटी के अध्यक्ष केशव चोपड़ा की अगुवाई में भारतीय लोक प्रशासन संस्थान (IIPA) में भव्य समारोह का आयोजन कर “डुग्गर दे रतन” पुरस्कार 2025 प्रदान किए गए।

इस अवसर पर डोगरी कलाकारों, गायकों, कोरियोग्राफरों, नर्तकियों, खिलाड़ियों, सामाजिक कार्यकर्ताओं, जागरण समितियों के सदस्यों, प्रभावकों, ब्लॉगर्स और सत्संग मंडली के सदस्यों को उनके उत्कृष्ट योगदान के लिए सम्मानित किया गया।

पुरस्कार वितरण वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ट्रैफिक पुलिस जम्मू फारूक कैसर (जेकेपीएस) और संयुक्त निदेशक सूचना दीपक दुबे (जेकेएएस) ने किया।

कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य प्रतिभाशाली व्यक्तियों के मनोबल को बढ़ाना, उन्हें निरंतर मेहनत के लिए प्रेरित करना और अगली पीढ़ी को जम्मू-कश्मीर की समृद्ध संस्कृति के संरक्षण एवं संवर्धन की दिशा में सक्रिय भूमिका निभाने के लिए प्रोत्साहित करना रहा।

इस अवसर पर एसएसपी ट्रैफिक फारूक कैसर ने संवेदना सोसाइटी की पहल की सराहना करते हुए कहा कि ऐसे आयोजन समाज में सकारात्मक बदलाव लाने और एक मजबूत समुदाय के निर्माण में अहम भूमिका निभाते हैं।

उन्होंने कहा, “प्रतिभा और समर्पण के इस तरह के जीवंत उत्सव को देखना खुशी की बात है।

sabka jammu kashmir 23 aug 2025.qxd_2

इन व्यक्तियों के प्रयासों को पहचानना न केवल उन्हें प्रेरित करता है, बल्कि पूरे समाज को सांस्कृतिक गौरव और कड़ी मेहनत के महत्व का संदेश भी देता है।”

डीसी कठुआ ने लिया रावी नदी, लखनपुर और भगथली इंडस्ट्रियल एस्टेट में बाढ़ स्थिति का जायज़ा

पूरव सूरी को ‘आईबीआर अचीवर’ का खिताब

Related Articles

Back to top button