डोडा पुलिस ने सादिकाबाद में कुख्यात महिला ड्रग तस्कर की 45.32 लाख की संपत्ति की जब्ती, NDPS एक्ट के तहत बड़ी कार्रवाई

अनिल भारद्वाज
डोडा, जे.के._ नशा तस्करी नेटवर्क पर शिकंजा कसते हुए डोडा पुलिस ने आज एक बड़ी कार्रवाई को अंजाम देते हुए जिले की कुख्यात महिला ड्रग तस्कर की संपत्ति जब्त कर ली। जब्त की गई संपत्ति की कीमत लगभग ₹45.32 लाख आंकी गई है।
यह संपत्ति सादिकाबाद, डोडा में स्थित एक दो-मंजिला आवासीय मकान है, जिसे अवैध नशीले पदार्थों की तस्करी से अर्जित धन से खरीदा गया था। कार्रवाई SHO डोडा इंस्पेक्टर परवेज खांडे और डीएसपी मुख्यालय अजय आनंद ने कार्यकारी मजिस्ट्रेट फर्स्ट क्लास की मौजूदगी में NDPS एक्ट की धारा 68-F के तहत की।
यह मामला उस FIR से जुड़ा है, जिसमें आरोपी शकीला बेगम उर्फ ताया पत्नी फारूक अहमद निवासी सादिकाबाद को मुख्य सप्लायर और तस्करी नेटवर्क का अहम कड़ी होने के चलते गिरफ्तार किया गया था। फिलहाल आरोपी भद्रवाह जेल में बंद है और अब तक नशीले पदार्थों की तस्करी से जुड़े 4 FIR में शामिल पाई गई है।
sabka jammu kashmir 23 aug 2025.qxd_2
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डोडा संदीप मेहता (JKPS) ने कहा कि—
“डोडा पुलिस जिले से नशे की बुराई को जड़ से खत्म करने के लिए प्रतिबद्ध है। हमारी कार्रवाई केवल गिरफ्तारी तक सीमित नहीं है, बल्कि हम ड्रग माफिया की अवैध संपत्ति और आर्थिक स्रोतों को भी निशाना बना रहे हैं।”
उन्होंने युवाओं से नशे से दूर रहने की अपील करते हुए कहा कि लोग ड्रग तस्करों की गतिविधियों की जानकारी पुलिस के साथ साझा करें, और भरोसा दिलाया कि सूचना देने वालों की पहचान गोपनीय रखी जाएगी।