पठानकोट में छह साल का मासूम खड्ड में बहा, झाड़ियों में मिला शव – बारिश ने मचाई तबाही

राम सिंह
पठानकोट/पंजाब। सोमवार को लगातार बारिश से तबाह हुए पंजाब के पठानकोट जिले में एक दिल दहला देने वाला हादसा सामने आया है। धार ब्लॉक के गांव ढांगू सुराह में रहने वाले परिवार का छह वर्षीय बच्चा पानी के तेज बहाव में बह गया। हादसा उस समय हुआ जब मासूम का पैर फिसल गया और वह खड्ड में गिर पड़ा।
sabka jammu kashmir 23 aug 2025.qxd_2
पानी का बहाव इतना तेज था कि बच्चा आधा किलोमीटर दूर जाकर झाड़ियों में फंस गया, जहां उसकी सांसें थम चुकी थीं। परिजनों और ग्रामीणों ने जब उसे खोजा तो उसका शव बरामद हुआ।
बताया जा रहा है कि रातभर से जारी बारिश ने गांव के घरों, पुलों और सड़कों को भारी नुकसान पहुंचाया है। वहीं, इस हादसे के बाद पूरे गांव में मातम पसरा हुआ है और परिवार के लोग बदहवासी की हालत में हैं।
प्रशासन ने लोगों से अपील की है कि वे बारिश और तेज बहाव वाले क्षेत्रों से दूर रहें और बच्चों पर विशेष ध्यान दें।