जम्मूजम्मूजम्मू कश्मीरश्रीनगर

मेहजो़र नगर वाटर ट्रीटमेंट प्लांट का निरीक्षण, पदशाही बाग योजना में लगेगा नया 2.00 एमजीडी प्लांट : जल शक्ति मंत्री जावेद राणा

सबका जम्मू कश्मीर।

श्रीनगर, 23 अगस्त। शहरी क्षेत्रों में पेयजल आपूर्ति को सुदृढ़ करने के लिए जल शक्ति मंत्री जावेद अहमद राणा ने शुक्रवार को मेहजो़र नगर स्थित 1.125 एमजीडी क्षमता वाले रैपिड सैंड फिल्ट्रेशन वाटर ट्रीटमेंट प्लांट का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने प्लांट की कार्यप्रणाली, उपचार क्षमता और सेवा वितरण की विस्तृत समीक्षा की।

निरीक्षण के दौरान मंत्री के साथ विधायक अहसान परदेस़ी और विभाग के वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे। मंत्री ने इंजीनियरों और फील्ड स्टाफ के कार्यों की सराहना करते हुए कहा कि बढ़ती आबादी के मद्देनज़र जलापूर्ति ढांचे को और सशक्त करना समय की मांग है।

इसके साथ ही मंत्री ने पदशाही बाग जल आपूर्ति योजना का भी जायजा लिया, जो फिलहाल लगभग 35 हजार उपभोक्ताओं को झेलम नदी से कच्चा पानी आपूर्ति कर रही है। मौजूदा व्यवस्था को अपर्याप्त मानते हुए उन्होंने मौके पर ही योजना को 2.00 एमजीडी क्षमता वाले नए वाटर ट्रीटमेंट प्लांट से अपग्रेड करने के आदेश दिए।

इस विस्तार के लिए आवश्यक 6 कनाल भूमि के शीघ्र अधिग्रहण को लेकर मंत्री ने मुख्य अभियंता पीएचई विभाग को निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि कार्य में किसी भी प्रकार की देरी बर्दाश्त नहीं की जाएगी और जिला प्रशासन व राजस्व अधिकारियों के साथ समन्वय कर भूमि हस्तांतरण को तुरंत पूरा किया जाए।

मंत्री राणा ने कहा, “ओमर अब्दुल्ला के नेतृत्व वाली सरकार हर घर तक सुरक्षित और पर्याप्त पेयजल उपलब्ध कराने के लिए वचनबद्ध है। शहरी विस्तार के साथ बुनियादी ढांचे का विकास आवश्यक है। आज का निरीक्षण इसी प्रतिबद्धता का प्रतीक है कि कोई भी समुदाय उपेक्षित न रहे।”

sabka jammu kashmir 23 aug 2025.qxd_2

उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि जल जीवन मिशन सहित अन्य शहरी जल आपूर्ति परियोजनाओं के सुचारू क्रियान्वयन के लिए इस तरह के निरीक्षण नियमित रूप से जारी रहेंगे।

निरीक्षण के दौरान मुख्य अभियंता, अधीक्षण अभियंता, कार्यकारी अभियंता सहित विभागीय तकनीकी अधिकारी भी उपस्थित रहे और उन्होंने मंत्री को समयबद्ध कार्रवाई का आश्वासन दिया।

Related Articles

Back to top button