कठुआकठुआखोख्यालचढ़वाल/दयालाचकजखबड़जम्मूजम्मूजम्मू कश्मीरजसरोटानगरीनगरीपल्ली मोड़बनीबसोहलीमढीनमहनपुरमहानपुरराजनीतिलखनपुर/कठुआहीरानगर/कठुआ

उच्च स्तरीय कांग्रेस प्रतिनिधिमंडल ने कठुआ में राहत शिविरों का दौरा कर प्रभावित परिवारों से की मुलाकात, मांगा विशेष राहत पैकेज

राज कुमार

कठुआ, 19 अगस्त: बादल फटने और अचानक आई बाढ़ से प्रभावित कठुआ जिले के विभिन्न राहत शिविरों का आज जम्मू-कश्मीर कांग्रेस का एक उच्च स्तरीय प्रतिनिधिमंडल ने दौरा किया।

इस दौरान कांग्रेस नेताओं ने प्रभावित परिवारों से मुलाकात कर गहरी संवेदना व्यक्त की और उनके पुनर्वास एवं मुआवजे की मांग उठाई।

प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व कार्यकारी अध्यक्ष रमण भल्ला ने किया,

जबकि उनके साथ पूर्व सांसद चौधरी लाल सिंह, पूर्व विधायक ठाकुर बलबीर सिंह, मुख्य प्रवक्ता रविंदर शर्मा, पूर्व मंत्री यशपाल कुंडल, जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष कठुआ पंकज डोगरा, जिला अध्यक्ष जम्मू ठाकुर मनमोहन सिंह सहित कई वरिष्ठ नेता मौजूद रहे।

sabka jammu kashmir 16 aug 2025.qxd_4

नेताओं ने प्रभावित लोगों को भरोसा दिलाया कि कांग्रेस पार्टी उनके साथ खड़ी है और केंद्र व केंद्रशासित प्रदेश सरकार से उचित राहत और पुनर्वास सुनिश्चित करवाने के लिए संघर्ष करेगी।

उन्होंने केंद्र सरकार से विशेष पैकेज की मांग करते हुए कहा कि जिन परिवारों ने अपने परिजन खोए हैं

उन्हें 10 लाख रुपये का मुआवजा, वैकल्पिक जमीन और आश्रय दिया जाए ताकि उनके जीवन-यापन की गारंटी हो सके।

कांग्रेस नेताओं ने मगर खड्ड क्षेत्र में रेलवे ट्रैक के पास सुरक्षा दीवार में आई दरारों पर भी गंभीर चिंता जताई और प्रशासन से तत्काल सुरक्षा कदम उठाने की अपील की।

इस अवसर पर कांग्रेस नेताओं ने कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे, राहुल गांधी और प्रदेश अध्यक्ष तारिक हमीद कर्रा की ओर से भी शोक संवेदना प्रकट की।

प्रेस वार्ता एवं दौरे में राकेश चौधरी, संजीव पांडा, परमजीत सिंह, निर्दोष शर्मा, विजय चौधरी, जतिन वशिष्ठ, रमण ठाकुर, नरेंद्र खजूरिया, तरसेम सिंह सैनी, सतपाल भंडारी, योगराज, विषु अन्दोत्रा, विनय कुमार, सोहन लाल, रमेश कुंडल, प्रदीप भल्ला, वेद राज शर्मा, कैप्टन अंचल भगत, यशपाल सहित अनेक कार्यकर्ता शामिल रहे।

Related Articles

Back to top button