एडीडीसी कठुआ की अध्यक्षता में डीएलटीएफसी बैठक, जेकेआरईजीपी के तहत 45 आवेदन स्वीकृत

सबका जम्मू कश्मीर
कठुआ, 19 अगस्त : उपायुक्त कार्यालय परिसर कठुआ में अतिरिक्त जिला विकास आयुक्त (एडीडीसी) सुरिंदर मोहन की अध्यक्षता में जिला स्तरीय टास्क फोर्स कमेटी (DLTFC) की बैठक आयोजित की गई।
बैठक में जम्मू-कश्मीर खादी एवं ग्रामोद्योग बोर्ड द्वारा लागू किए जा रहे जम्मू-कश्मीर ग्रामीण रोजगार सृजन कार्यक्रम (JKREGP) के अंतर्गत बेरोजगार युवाओं के ऋण आवेदनों की समीक्षा की गई।
समिति ने कुल 71 आवेदनों की जांच-पड़ताल की, जिनमें से 45 आवेदन पूर्ण पाए जाने पर स्वीकृत किए गए।
sabka jammu kashmir 16 aug 2025.qxd_4
वहीं 24 आवेदक बैठक में अनुपस्थित रहे, 1 आवेदन को अस्वीकृत कर दिया गया तथा 1 आवेदन आवश्यक दस्तावेजों के अभाव में अगले बैठक तक स्थगित कर दिया गया।
बैठक में जीएम डीआईसी मुश्ताक चौधरी, जिला अधिकारी केवीआईबी कठुआ सुरिंदर पाल शर्मा, एलडीएम एसबीआई कठुआ, सुपरिंटेंडेंट आईटीआई कठुआ, क्लस्टर हेड जे एंड के बैंक एवं जे एंड के ग्रामीण बैंक के प्रतिनिधि भी मौजूद रहे।