जम्मूजम्मू कश्मीरजम्मू/ राजौरीपुंछ/राजौरीपुंछ/राजौरी/जम्मू।

जम्मू-कश्मीर के लिए गौरव: आईएएस एजाज़ असद ने राष्ट्रीय प्रशिक्षण पाठ्यक्रम में किया टॉप

सबका जम्मू कश्मीर

राजौरी, अनिल भारद्वाज। जम्मू-कश्मीर के लिए गर्व का क्षण है। आईएएस अधिकारी एजाज़ असद (बैच 2012, एजीएमयूटी कैडर) ने प्रतिष्ठित राष्ट्रीय प्रशिक्षण पाठ्यक्रम में शीर्ष स्थान प्राप्त कर पूरे केंद्र शासित प्रदेश का नाम रोशन किया।

विज्ञापन
विज्ञापन

एजाज़ असद को ऊर्जावान, ईमानदार और जन-केंद्रित अधिकारी के रूप में जाना जाता है। श्रीनगर के उपायुक्त के रूप में उन्होंने शहरी शासन और आपदा प्रबंधन को सुदृढ़ किया। कोविड-19 महामारी के दौरान उनके प्रोएक्टिव कदमों और जनता के हितैषी दृष्टिकोण ने शहर को संकट से निपटने में मदद की।

विभिन्न जिलों में उपायुक्त रहते हुए उन्होंने शिक्षा, ग्रामीण विकास और युवा सहभागिता के क्षेत्र में नवाचारी पहलें शुरू कीं। उनके कार्यकाल में पारदर्शिता, जवाबदेही और जनता की भागीदारी बढ़ी। उन्होंने ग्राम स्तर पर लोकतंत्र को सशक्त बनाने और जनसेवाओं की गुणवत्ता सुधारने में भी अहम योगदान दिया।

एजाज़ असद जम्मू-कश्मीर के छह जिलों में अपनी सेवाएँ दे चुके हैं, जहाँ उनकी विकासोन्मुखी योजनाओं और जनता से सीधे जुड़ाव की वजह से उन्हें व्यापक सम्मान मिला।

इस उपलब्धि पर जम्मू-कश्मीर के लोग उन्हें “युवा सिविल सेवा aspirants के लिए आदर्श” मानते हैं। आयाज़ अहमद ने कहा कि यह सम्मान केवल व्यक्तिगत उपलब्धि नहीं, बल्कि पूरे प्रदेश के लिए गर्व की बात है।

राष्ट्रीय प्रशिक्षण पाठ्यक्रम में टॉप करने से एजाज़ असद की सार्वजनिक सेवा और उत्कृष्टता के प्रति प्रतिबद्धता को और मजबूती मिली है। इस सफलता से न केवल प्रगतिशील शासन के नए रास्ते खुलेंगे बल्कि देशभर के भावी नेताओं को भी प्रेरणा मिलेगी।

Related Articles

Back to top button