कठुआकठुआखोख्यालजखबड़जम्मूजम्मूजम्मू कश्मीरजसरोटानगरीनगरीपल्ली मोड़बनीबसोहलीमढीनमहनपुरमहानपुरलखनपुर/कठुआहीरानगर/कठुआ

जसरोटा विधायक राजीव जसरोटिया ने फाइनेंशियल कमिश्नर शालीन काबरा संग की महत्वपूर्ण बैठक

सबका जम्मू कश्मीर

कठुआ, 17 अगस्त: जिला कठुआ के डीसी ऑफिस में फाइनेंशियल कमिश्नर शालीन काबरा की अध्यक्षता में एक अहम बैठक आयोजित हुई। बैठक में जसरोटा के विधायक राजीव जसरोटिया सहित फ्लड कंट्रोल, इरीगेशन व पीएचई विभाग के अधिकारी मौजूद रहे।

बैठक में हाल ही में हुए क्लाउड बर्स्ट के प्रभावों, राहत एवं बचाव कार्यों और भविष्य में ऐसी आपदा से निपटने की रणनीति पर गहन चर्चा की गई। संबंधित विभागों के साथ मिलकर तत्काल समाधान निकालने और प्रभावित क्षेत्रों में शीघ्र राहत पहुँचाने पर सहमति बनी।

Related Articles

Back to top button