कठुआ में बादल फटने से भारी तबाही, विधायक डॉ. भारत भूषण ने किया प्रभावित क्षेत्रों का दौरा

सबका जम्मू कश्मीर
कठुआ, 17 अगस्त। कठुआ विधानसभा क्षेत्र के कई गांवों में बादल फटने और बाढ़ से भारी तबाही मच गई।
इस आपदा से प्रभावित गांवों शेरपुर, खरोट और आईटीआई रोड क्षेत्र का विधायक डॉ. भारत भूषण ने दौरा कर हालात का जायज़ा लिया।
शेरपुर में पहुंचकर विधायक डॉ भारत भूषण प्रभावित क्षेत्र का जायजा लेते उन्होंने प्रशासनिक अधिकारियों के साथ बैठक कर राहत एवं बचाव कार्यों को और तेज करने के निर्देश दिए। इसके साथ ही जिला अस्पताल जीएमसी कठुआ पहुँचकर घायलों से मुलाकात की और उनके शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना की।
डॉ. भूषण ने कहा कि इस कठिन समय में पीड़ित परिवारों को हरसंभव सहायता और सहयोग सुनिश्चित किया जाएगा।
उन्होंने ईश्वर से प्रार्थना की कि घायल लोग जल्द स्वस्थ हों और प्रभावित परिवारों को इस दुख को सहन करने की शक्ति मिले।