किश्तवाड़ बादल फटने की घटना पर मंत्री जावेद राणा ने जताया शोक

सबका जम्मू कश्मीर
पुंछ, 14 अगस्त। किश्तवाड़ में बादल फटने से हुई जनहानि पर जल शक्ति, वन, पारिस्थितिकी एवं पर्यावरण तथा जनजातीय मामलों के मंत्री जावेद अहमद राणा ने गहरा शोक व्यक्त किया है। उन्होंने मृतकों के परिजनों के प्रति संवेदना प्रकट करते हुए घायलों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना की।
घटना की जानकारी मिलते ही मंत्री राणा ने किश्तवाड़ के उपायुक्त से बात कर राहत और बचाव कार्य तेज करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि प्रभावित लोगों को तत्काल सहायता पहुंचाने और आगे होने वाले नुकसान को रोकने के लिए प्रशासन को पूरी गंभीरता और समन्वय के साथ काम करना होगा।
मंत्री ने कहा, “जम्मू-कश्मीर सरकार इस दुख की घड़ी में किश्तवाड़ के लोगों के साथ मजबूती से खड़ी है और प्रभावित परिवारों को हर संभव मदद उपलब्ध कराई जाएगी।”
उन्होंने स्थानीय प्रशासन, आपदा प्रबंधन दल और स्वयंसेवकों की त्वरित कार्रवाई की सराहना करते हुए उनसे युद्धस्तर पर राहत और पुनर्वास कार्य जारी रखने का आग्रह किया।