एसबीएसपी प्रदेश अध्यक्ष विवेक बाली का बिजबेहरा दौरा, कृषि भूमि विवादों के समाधान का दिलाया भरोसा
कहा — “किसानों के हितों की रक्षा के बिना विकास अधूरा”

सबका जम्मू कश्मीर
अनंतनाग, 3 अगस्त 2025:
सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी (एसबीएसपी) के प्रदेश अध्यक्ष विवेक बाली ने रविवार को बिजबेहरा का दौरा किया, जहां उन्होंने स्थानीय लोगों से मुलाकात कर उनकी समस्याओं को सुना। इस दौरान ग्रामीणों ने कृषि भूमि से जुड़ी समस्याओं को प्रमुखता से उठाया, जिन पर उन्होंने त्वरित कार्रवाई का आश्वासन दिया।
sabka jammu kashmir 2 aug 2025.qxd_1
विवेक बाली ने कहा कि एसबीएसपी आम जन की समस्याओं के समाधान के लिए प्रतिबद्ध है। उन्होंने स्पष्ट किया कि कृषि भूमि से जुड़ी शिकायतों को संबंधित प्रशासनिक अधिकारियों तक पहुंचाया जाएगा और इसके शीघ्र समाधान के लिए हरसंभव प्रयास किए जाएंगे।
उन्होंने कहा, “किसान हमारी अर्थव्यवस्था की रीढ़ हैं। प्रत्येक किसान को उसकी जमीन पर सुरक्षा, न्यायसंगत नीतियाँ और सरकारी सहयोग मिलना चाहिए। हम किसानों की आवाज़ को शासन के हर स्तर तक पहुंचाएंगे।”
उन्होंने आगे कहा कि जम्मू-कश्मीर में विकास तभी सार्थक होगा जब किसानों के हितों की रक्षा सुनिश्चित की जाए। उन्होंने सरकार से अपील की कि बिजबेहरा सहित समूचे जम्मू-कश्मीर में कृषि भूमि विवादों को प्राथमिकता के आधार पर हल किया जाए।
इस मौके पर विवेक बाली के साथ पार्टी के कई वरिष्ठ नेता भी मौजूद रहे, जिनमें वजाहत रैना (नॉर्थ इंचार्ज), नज़ीर खान (जनजातीय जिला अध्यक्ष, बांदीपोरा), बिलाल अहमद बुडू (जिला युवा अध्यक्ष, श्रीनगर), शाकिर मीर (जिला महासचिव, श्रीनगर) सहित अन्य पदाधिकारी शामिल थे।