कठुआकठुआखोख्यालचढ़वाल/दयालाचकजखबड़जम्मूजम्मूजम्मू कश्मीरजसरोटानगरीनगरीपल्ली मोड़बनीबसोहलीमढीनमहनपुरमहानपुरलखनपुर/कठुआहीरानगर/कठुआ
जम्मू-कश्मीर में भारी बारिश का अलर्ट, प्रशासन ने दी सतर्क रहने की सलाह

सबका जम्मू कश्मीर
कठुआ, 29 जुलाई: जम्मू-कश्मीर आपदा प्रबंधन विभाग (JKUTDMA) ने भारी बारिश को लेकर अलर्ट जारी किया है। यह अलर्ट 31 जुलाई सुबह 10 बजे तक लागू रहेगा। इसमें खासतौर पर कठुआ जिले और आसपास के इलाकों में मध्यम से भारी बारिश होने की संभावना जताई गई है।
अधिकारियों ने बताया कि इस दौरान अचानक बाढ़, भूस्खलन, कीचड़ गिरने और पहाड़ी इलाकों में पत्थर गिरने जैसे खतरे हो सकते हैं।
sabka jammu kashmir 26 july 2025.qxd_1
जिला प्रशासन कठुआ ने लोगों से अपील की है कि वे पहाड़ी या खतरे वाले क्षेत्रों की यात्रा न करें, मौसम से जुड़ी खबरों पर ध्यान दें और किसी भी आपात स्थिति में प्रशासन से संपर्क करें।

प्रशासन ने कहा है कि सभी विभाग तैयार हैं और लोगों से सतर्क और सुरक्षित रहने की अपील की गई है।