बसोहली में स्वतंत्रता दिवस की तैयारियों को लेकर बैठक, सभी विभागों को दिए गए जरूरी निर्देश

सबका जम्मू कश्मीर
बसोहली, 29 जुलाई: बसोहली में आज स्वतंत्रता दिवस की तैयारियों को लेकर एडीसी कार्यालय परिसर में एक बैठक आयोजित की गई। इस बैठक की अध्यक्षता एडीसी बसोहली पंकज भगोत्रा ने की। बैठक में सभी विभागों के अधिकारियों ने हिस्सा लिया।
sabka jammu kashmir 26 july 2025.qxd_1
इस मौके पर बीबीडीए के सीईओ बाबू राम, एसडीपीओ सुरेश शर्मा, जीडीसी के प्रिंसिपल सुनील गुप्ता, तहसीलदार सागर विश्वकर्मा, बीडीओ राजेश कुमार, सीडीपीओ राकेश कुमार, जोनल एजुकेशन ऑफिसर विजय कुमार, जल शक्ति विभाग के एईई योगेश शर्मा, मॉडल हायर सेकेंडरी स्कूल के प्रिंसिपल बृज भूषण शर्मा, नवोदय विद्यालय की प्रिंसिपल अर्चना शर्मा, बीएमओ डॉ. रजनीश शर्मा और बिजली विभाग के एई अनिल गुप्ता सहित कई अधिकारी मौजूद रहे।
बैठक में एडीसी ने बताया कि स्वतंत्रता दिवस का मुख्य कार्यक्रम मॉडल हायर सेकेंडरी स्कूल बसोहली में होगा। बारिश होने की स्थिति में कार्यक्रम जवाहर नवोदय विद्यालय के मल्टीपर्पज हॉल में किया जाएगा।

इस मौके पर बिजली विभाग को 14 और 15 अगस्त को लगातार बिजली देने के निर्देश दिए। जल शक्ति विभाग को पानी की व्यवस्था सुनिश्चित करने को कहा गया। नगर समिति को कार्यक्रम स्थल की सफाई की जिम्मेदारी दी गई।
बीएमओ को निर्देश दिए गए कि कार्यक्रम के दिन एंबुलेंस, फर्स्ट एड किट और डॉक्टरों की टीम दवाइयों सहित मौजूद रहे। पुलिस विभाग को सुरक्षा और पार्किंग की व्यवस्था देखने को कहा गया। लोक निर्माण विभाग को बैठने की व्यवस्था और सूचना विभाग को साउंड सिस्टम की जिम्मेदारी सौंपी गई।
एडीसी ने सभी विभागों को निर्देश दिया कि स्वतंत्रता दिवस के दिन सभी अधिकारी और कर्मचारी कार्यक्रम स्थल पर समय पर मौजूद रहें ताकि कार्यक्रम अच्छे ढंग से संपन्न हो सके।