नंगल गांव के वार्ड नंबर 6 में पौधारोपण अभियान, ग्रामीणों ने बढ़-चढ़कर लिया हिस्सा

सबका जम्मू कश्मीर
नंगल/सुमवा/कठुआ, 28 जुलाई: कठुआ फॉरेस्ट डिवीजन के तत्वावधान में ग्राम पंचायत नंगल के वार्ड नंबर 6 में सोमवार को “प्लांटेशन ड्राइव” के तहत पौधारोपण कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस अभियान में कठुआ फॉरेस्ट रेंज के ब्लॉक ऑफिसर सुमित शर्मा की अगुवाई में विभिन्न प्रकार के पौधे लगाए गए।
कार्यक्रम में स्थानीय ग्रामीणों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया और पर्यावरण संरक्षण के इस प्रयास को सफल बनाने में अहम भूमिका निभाई। ग्रामीणों के सहयोग के लिए आयोजकों ने सभी का आभार व्यक्त किया।

इस अवसर पर फॉरेस्ट प्रोटेक्शन फोर्स (बिलावर) के असिस्टेंट डायरेक्टर राजेश हंस और योगेश कुंडल को विशेष धन्यवाद दिया गया, जिनके मार्गदर्शन और सहयोग से यह अभियान सफलतापूर्वक संपन्न हुआ।
sabka jammu kashmir 26 july 2025.qxd_1
कार्यक्रम का उद्देश्य क्षेत्र में हरियाली बढ़ाना और पर्यावरण के प्रति जनजागरूकता फैलाना था।