जम्मूजम्मूजम्मू कश्मीरश्रीनगर

गूगल की टीम ने मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला से की मुलाकात, जम्मू-कश्मीर में डिजिटल क्रांति लाने पर हुई चर्चा

सबका जम्मू कश्मीर

श्रीनगर, 26 जुलाई गूगल के वरिष्ठ अधिकारियों की एक उच्चस्तरीय टीम ने शुक्रवार को जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला से मुलाकात की और प्रदेश को तकनीकी रूप से सशक्त बनाने की दिशा में सहयोग देने की पेशकश की। टीम ने आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (एआई) के माध्यम से शिक्षा, स्वास्थ्य, पर्यटन, स्टार्टअप और स्किल डेवलपमेंट जैसे क्षेत्रों में काम करने की इच्छा जताई।

मुख्यमंत्री निवास पर हुई इस अहम बैठक में गूगल क्लाउड से देश निदेशक आशीष वत्तल, राज्य सरकार क्षेत्र के प्रमुख संजय दीवान और टेक्नोलॉजी एवं एआई हेड पंकज शुक्ला शामिल रहे। अधिकारियों ने बैठक को सकारात्मक और सार्थक बताया।

Advertisement
Advertisement

गूगल टीम ने मुख्यमंत्री को अवगत कराया कि प्रदेश में शिक्षा और स्वास्थ्य के क्षेत्र में एआई आधारित तकनीकों के प्रयोग से आम जनता के जीवन में बड़ा परिवर्तन लाया जा सकता है। उन्होंने कहा कि जम्मू-कश्मीर के युवाओं को एआई प्लेटफॉर्म्स से जोड़कर उन्हें उन्नत तकनीक के क्षेत्र में प्रशिक्षित किया जा सकता है, जिससे वे न केवल स्थानीय जरूरतों के अनुरूप समाधान विकसित कर सकेंगे, बल्कि राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी अपनी पहचान बना सकेंगे।

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

गूगल टीम ने भरोसा दिलाया कि वे जम्मू-कश्मीर के तकनीकी विकास में भागीदार बनने के लिए तैयार हैं और भविष्य में कई अहम परियोजनाओं पर मिलकर काम करने की योजना है।

बैठक को लेकर तकनीकी व औद्योगिक क्षेत्रों में सकारात्मक प्रतिक्रिया देखने को मिली है और विशेषज्ञों का मानना है कि इस पहल से प्रदेश में डिजिटल क्रांति को नई गति मिलेगी।

 

Related Articles

Back to top button