सशस्त्र बलों व आदिवासियों को मिले न्याय, एलजी मनोज सिन्हा की बड़ी पहल
कानूनी सेवा सम्मेलन में एलजी बोले– “हर कमजोर तक पहुंचे न्याय की रोशनी”

सबका जम्मू कश्मीर
श्रीनगर, 26 जुलाई
उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने शनिवार को श्रीनगर में आयोजित उत्तर क्षेत्रीय कानूनी सेवा प्राधिकरण सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा कि जम्मू-कश्मीर में न्याय को सरल और सुलभ बनाने के लिए सरकार ने तीन बड़े कदम उठाए हैं।
एलजी सिन्हा ने कहा कि सशस्त्र बलों के जवानों को समय पर न्याय मिले, इसके लिए विशेष पहल की गई है।
उन्होंने कहा कि आदिवासी समुदाय को कानूनी सहायता देने को लेकर सरकार पूरी तरह संकल्पबद्ध है। एलजी ने जोर देकर कहा कि राज्य कानूनी सेवा प्राधिकरण यह सुनिश्चित करे कि सेना के जवानों, आदिवासियों और समाज के वंचित व कमजोर वर्गों को समय पर कानूनी मदद मिले ताकि उनका जीवन आसान हो और उन्हें संविधान द्वारा मिले अधिकारों की पूरी सुरक्षा हो सके।
एलजी सिन्हा ने कहा, “न्याय सबका अधिकार है, और न्याय तक पहुंच हर हाल में सुनिश्चित होनी चाहिए।”
सम्मेलन में कई न्यायाधीश, विधिक विशेषज्ञ व अधिकारी उपस्थित रहे।