कठुआकठुआचढ़वाल/दयालाचकजम्मूजम्मूजम्मू कश्मीरमढीनहीरानगर/कठुआ

धर्म पाल कुंडल ने श्रीनगर में कैबिनेट मंत्री जावेद अहमद डार से की मुलाकात, ग्रामीण विकास और कृषि से जुड़े मुद्दों पर की अहम चर्चा

सबका जम्मू कश्मीर(सनी शर्मा)

हीरानगर/जम्मू /श्रीनगर,
नेशनल कांफ्रेंस के वरिष्ठ नेता, जम्मू ज़ोन के ज़ोनल सचिव और हीरानगर विधानसभा क्षेत्र के प्रभारी धर्म पाल कुंडल ने आज श्रीनगर स्थित सरकारी आवास पर जम्मू-कश्मीर सरकार के ग्रामीण विकास एवं कृषि मंत्री जावेद अहमद डार से शिष्टाचार भेंट की। इस मुलाकात के दौरान हीरानगर क्षेत्र से जुड़े अनेक जनहित के मुद्दों पर गहन चर्चा हुई।

बैठक के दौरान धर्म पाल कुंडल ने मंत्री को हीरानगर क्षेत्र में ग्रामीणों और किसानों को आ रही समस्याओं से अवगत कराया। उन्होंने प्रधानमंत्री आवास योजना (PMAY) के अंतर्गत पात्र लाभार्थियों को समय पर लाभ न मिलने की बात उठाई और इस योजना को पारदर्शी तरीके से लागू करने की मांग की। इसके साथ ही ग्रामीण क्षेत्रों में शौचालय निर्माण के लिए सरकार द्वारा दी जाने वाली राशि समय पर लोगों को न मिल पाने की समस्या भी मंत्री के समक्ष रखी।

कृषि क्षेत्र की चुनौतियों की ओर ध्यान आकर्षित करते हुए कुंडल ने इस समय फसलों के लिए जरूरी खाद की किल्लत और कालाबाजारी पर चिंता जताई। उन्होंने मंत्री से आग्रह किया कि खाद की उपलब्धता सुनिश्चित की जाए और इसकी कालाबाजारी पर सख्ती से रोक लगाई जाए।

मनरेगा योजना का मुद्दा भी चर्चा में प्रमुख रूप से शामिल रहा। धर्म पाल कुंडल ने बताया कि नरेगा के अंतर्गत कार्य कर रहे मजदूरों को लंबे समय से भुगतान नहीं हुआ है, जिससे गरीब परिवारों के सामने आजीविका का संकट खड़ा हो गया है। उन्होंने मांग की कि मजदूरों की बकाया मजदूरी जल्द से जल्द जारी की जाए।

मंत्री जावेद अहमद डार ने सभी उठाए गए मुद्दों पर सकारात्मक प्रतिक्रिया दी और आश्वासन दिया कि सरकार जनहित से जुड़ी योजनाओं को गंभीरता से लागू कर रही है। उन्होंने कहा कि हीरानगर सहित अन्य ग्रामीण क्षेत्रों में विकास कार्यों को और गति दी जाएगी और जनता की समस्याओं का समाधान प्राथमिकता के आधार पर किया जाएगा।

 

Related Articles

Back to top button