आर एस पूरा/बिश्नाहआरएस पुराउधमपुरकटड़ाकटरा/जम्मूकठुआकठुआकिश्तवाड़खोख्यालगांदरबल/श्रीनगरचढ़वाल/दयालाचकजखबड़जम्मूजम्मूजम्मू कश्मीरजम्मू/ राजौरीजसरोटानगरीनगरीनौशहरापल्ली मोड़पहलगामपुंछ/राजौरीपुंछ/राजौरी/जम्मू।पुलवामाप्रशासनबनिहालबनिहालबनीबसोहलीबांदीपोराबारामूलाबालटालबिश्नाहभद्रवाह/जम्मूमढीनमहनपुरमहानपुरलखनपुर/कठुआलद्दाखश्रीनगरसाम्बासाम्बासोपोरहड़वादाहीरानगर/कठुआ

जम्मू-कश्मीर सरकार ने बीडीओ सहित 23 अधिकारियों का किया तबादला

सबका जम्मू कश्मीर

जम्मू, 19 जुलाई: जम्मू-कश्मीर सरकार ने ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज विभाग में बड़े स्तर पर प्रशासनिक फेरबदल करते हुए ब्लॉक डेवलपमेंट ऑफिसर (BDO) और समकक्ष अधिकारियों के तबादले कर दिए हैं। सरकारी आदेश संख्या 230-JK(RD&PR) दिनांक 19 जुलाई 2025 के अनुसार यह तबादले तत्काल प्रभाव से लागू होंगे।

तबादलों की प्रमुख सूची इस प्रकार है:

लतीफ हुसैन शाह को ब्लॉक त्राल से स्थानांतरित कर ब्लॉक रेड्डी चौकीबाल (जिला कुपवाड़ा) भेजा गया है। उनके स्थान पर सैमा रमज़ान, बीडीओ पंपोर, ब्लॉक काकापोरा का अतिरिक्त प्रभार संभालेंगी।

खुर्शीद अहमद लोन को ब्लॉक रेड्डी चौकीबाल से हटाकर ब्लॉक अछाबल (अनंतनाग) में नियुक्त किया गया है।

मकबूल अहमद को अछाबल से हटाकर बीडीओ मुख्यालय सांबा भेजा गया है, साथ ही वे एसीपी सांबा के साथ भी काम करेंगे।

तिलक राज शर्मा को बीडीओ मुख्यालय सांबा से हटाकर ब्लॉक खराह बल्ली (जम्मू) में नियुक्त किया गया है।

शफिया मकबूल को ब्लॉक श्रीनगर से हटाकर निदेशक ग्रामीण विकास, कश्मीर को रिपोर्ट करने का आदेश मिला है।

फरमान-उल-दीन को ब्लॉक परनंपिन से ब्लॉक बटोटे (रामबन) में तैनात किया गया है।

कविता बिंद्राल को ब्लॉक बटोटे से हटाकर बीडीओ मुख्यालय डोडा भेजा गया है।

नवेद अल्ताफ को ब्लॉक काजीआबाद से हटाकर ब्लॉक नरवाह (बारामुला) भेजा गया है।

लैला खालिद को ब्लॉक नरवाह से हटाकर ब्लॉक नेवा (पुलवामा) में नियुक्त किया गया है।

इरशाद अहमद वानी को ब्लॉक खईपोरा से हटाकर ब्लॉक वाइलू (बारामुला) का अतिरिक्त प्रभार संभालने का निर्देश।

इसके अलावा फिरदौस अहमद कमाल, अमित सिंह, अंजना सूदन, अज़हर खान, और धीरेश शर्मा सहित कई अधिकारियों को विभिन्न विभागीय मुख्यालयों में रिपोर्ट करने के निर्देश दिए गए हैं।

यह आदेश मोहम्मद एजाज (आईएएस), सचिव ग्रामीण विकास विभाग द्वारा जारी किया गया, जबकि इसके अनुपालन की जिम्मेदारी संबंधित अधिकारियों और विभागों को सौंपी गई है।

 

Related Articles

Back to top button