टोल प्लाजा और नशाखोरी के खिलाफ आम आदमी पार्टी की विशाल रैली, अमित कपूर बोले – “किसी भी कीमत पर नहीं लगने देंगे टोल”

सबका जम्मू कश्मीर
जम्मू, 19 जुलाई:आम आदमी पार्टी ने जम्मू-अखनूर रोड पर बनाए जा रहे नए टोल प्लाजा और क्षेत्र में बढ़ती नशाखोरी के खिलाफ आज एक विशाल रैली निकाली। रैली का नेतृत्व पार्टी के वरिष्ठ नेता और नगरोटा विधानसभा क्षेत्र के प्रभारी अमित कपूर ने किया।
यह विरोध रैली सिद्दड़ा मेन स्थित नेसकैफे से शुरू होकर नगरोटा में संपन्न हुई। रैली में बड़ी संख्या में पार्टी के कार्यकर्ता, नेता, युवा और स्थानीय लोग वाहनों और कारों पर सवार होकर शामिल हुए। इस दौरान प्रदर्शनकारियों ने “टोल को हटाना है – जम्मू को बचाना है”, “इंकलाब जिंदाबाद” और “आम आदमी पार्टी जिंदाबाद” जैसे नारे लगाए।
प्रदर्शनकारियों को संबोधित करते हुए अमित कपूर ने कहा कि भाजपा सरकार जम्मू में अब तक छह टोल प्लाजा लगा चुकी है और अब जम्मू-अखनूर रोड पर सुआ नंबर-1 में नया टोल प्लाजा लगाने की तैयारी कर रही है, जिसे आम आदमी पार्टी किसी भी कीमत पर नहीं लगने देगी।
अमित कपूर ने भाजपा पर यह भी आरोप लगाया कि उसने जम्मू को “शराब का शहर” बना दिया है और नशाखोरी को बढ़ावा दिया है। उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी इन मुद्दों को लेकर जनता को जागरूक कर रही है और आगे भी ऐसे आंदोलन जारी रहेंगे।
इस मौके पर पार्टी नेता यासीर ने कहा कि जम्मू-कश्मीर में अब तक की सरकारों ने जनता के हित में कोई ठोस काम नहीं किया है, इसलिए लोगों को आम आदमी पार्टी का समर्थन देना चाहिए, जो उनके असली मुद्दों को उठाएगी और हल कराएगी।
वहीं शकील बानिया ने टोल प्लाजा का कड़ा विरोध करते हुए कहा कि यह जनता पर अतिरिक्त बोझ है, जो किसी भी सूरत में मंजूर नहीं किया जाएगा।
रैली में भाग लेने वाले प्रमुख नेताओं में इंजीनियर हरप्रीत सिंह, गुरमीत सिंह बागी, सुरेश भगत, जोगिंदर सिंह, वीरजी काचरू, संदीप शर्मा, अमरीक सिंह, रणजीत सिंह गोल्डी, तलविंदर सिंह, हरभजन सिंह सहित कई अन्य शामिल थे।