कठुआकठुआचढ़वाल/दयालाचकजम्मूजम्मूजम्मू कश्मीरमढीनहीरानगर/कठुआ

हीरानगर पुलिस ने फिर पकड़ी पशु तस्करी, वाहन जब्त, चालक गिरफ्तार

सबका जम्मू कश्मीर

हीरानगर, 18 जुलाई: हीरानगर पुलिस ने एक बार फिर पशु तस्करी की कोशिश को नाकाम करते हुए एक वाहन से करीब 5 मवेशियों को छुड़ाया है। कार्रवाई डिंगा अंब इलाके में की गई, जहां थाना प्रभारी (SHO) हीरानगर के नेतृत्व में पुलिस टीम ने नाका लगाकर वाहन नंबर JK02DH 9409 को रोका।

जांच के दौरान वाहन में अवैध रूप से ले जाए जा रहे मवेशियों को बरामद किया गया। मौके पर ही पुलिस ने चालक को गिरफ्तार कर लिया और वाहन को जब्त कर लिया।

पुलिस ने इस संबंध में मामला दर्ज कर कानूनी प्रक्रिया शुरू कर दी है।

 

Related Articles

Back to top button