
सबका जम्मू कश्मीर
श्रीनगर, जम्मू-कश्मीर की राजनीति में शुक्रवार को बड़ा उलटफेर देखने को मिला जब नेशनल कॉन्फ्रेंस (एनसी) के कई कार्यकर्ता सोपोर से और दर्जनों सामाजिक-राजनीतिक कार्यकर्ता श्रीनगर से सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी (एसबीएसपी) में शामिल हो गए। यह बड़ी राजनीतिक हलचल श्रीनगर में आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान हुई, जिसमें प्रदेश अध्यक्ष विवेक बाली विशेष रूप से मौजूद रहे।
कार्यक्रम के दौरान एसबीएसपी प्रदेश अध्यक्ष विवेक बाली ने सभी नए सदस्यों का पार्टी में जोरदार स्वागत किया और कहा कि इन लोगों के आने से पार्टी को सोपोर और श्रीनगर में मजबूत आधार मिलेगा। उन्होंने कहा कि आज का यह घटनाक्रम इस बात का संकेत है कि लोग अब पारंपरिक पार्टियों से मोहभंग कर एसबीएसपी को विकल्प के रूप में देख रहे हैं।
sabka jammu kashmir 12 july 2025.qxd_2
पत्रकारों से बातचीत में विवेक बाली ने कहा, “आज एनसी से जुड़े कार्यकर्ता और श्रीनगर के जमीनी सामाजिक कार्यकर्ता एसबीएसपी में शामिल हुए हैं, जो इस बात का प्रतीक है कि आम जनता अब बदलाव चाहती है। यह विश्वास हमारे लिए प्रेरणा है।”
उन्होंने यह भी कहा कि ये सभी कार्यकर्ता लम्बे समय से अपने-अपने इलाकों में सक्रिय रहे हैं, लेकिन उन्हें उनके हक और मंच नहीं मिले। अब एसबीएसपी उन्हें न सिर्फ सम्मान देगा, बल्कि जनसेवा के लिए खुला मंच भी प्रदान करेगा।
कार्यक्रम के दौरान शामिल हुए कार्यकर्ताओं ने भी एसबीएसपी नेतृत्व के प्रति भरोसा जताते हुए कहा कि वे पार्टी को मजबूत करने और लोगों की समस्याओं को आवाज देने के लिए पूरी तरह समर्पित रहेंगे।