कठुआकठुआजम्मूजम्मूजम्मू कश्मीरजसरोटाहीरानगर/कठुआ

डिस्ट्रिक्ट बार एसोसिएशन कठुआ में बड़ा फेरबदल, अध्यक्ष अजत शत्रु शर्मा ने दिया इस्तीफा

सबका जम्मू कश्मीर

कठुआ,डिस्ट्रिक्ट बार एसोसिएशन कठुआ में सोमवार को बड़ा प्रशासनिक फेरबदल देखने को मिला, जब एसोसिएशन के अध्यक्ष एडवोकेट अजत शत्रु शर्मा ने अपने पद से इस्तीफा देने की घोषणा कर दी। उन्होंने एक आधिकारिक परिपत्र जारी कर अपने इस्तीफे की जानकारी दी और साथ ही अपना कार्यभार उपाध्यक्ष एडवोकेट एस. देविंदर सिंह, कोषाध्यक्ष एडवोकेट अनिल कालोत्रा और माननीय सचिव एडवोकेट राजेश कुमार को सौंपने की बात कही।

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

परिपत्र के अनुसार, नए पदाधिकारी कार्यकारी समिति में आम सहमति बनने तक एसोसिएशन के सभी जरूरी कार्यों को देखेंगे। इस्तीफा ऐसे समय में सामने आया है जब अजत शत्रु शर्मा के खिलाफ बार काउंसिल ऑफ इंडिया में एक मामला पहले से ही लंबित है।

शर्मा ने कहा कि वे इस्तीफे के बाद भी यदि कार्यकारी समिति को उनकी जरूरत महसूस हो तो लंबित मामले के निपटारे में अपना सहयोग देने को तैयार हैं।

sabka jammu kashmir 12 july 2025.qxd_2

सूत्रों के मुताबिक, यह इस्तीफा एसोसिएशन में चल रही आंतरिक खींचतान और हालिया घटनाक्रम का नतीजा माना जा रहा है। अब सभी की नजर नए कार्यकारिणी सदस्यों की आगे की रणनीति पर टिकी है।

Related Articles

Back to top button