जम्मूजम्मूजम्मू कश्मीरराजनीतिश्रीनगर
मुख्यमंत्री ने किया शहीद प्रिंसिपल कुलदीप कुमार बड्याल की प्रतिमा का अनावरण, स्कूल का नाम भी बदला

सबका जम्मू कश्मीर
जम्मू, 16 जुलाई: मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने आज गांधी नगर स्थित सरकारी उच्च माध्यमिक विद्यालय में शहीद प्रिंसिपल कुलदीप कुमार बड्याल की प्रतिमा का अनावरण किया। यह कार्यक्रम उनके कर्तव्य के दौरान दिए गए बलिदान को सम्मान देने के लिए आयोजित किया गया।
मुख्यमंत्री ने इस मौके पर घोषणा की कि अब स्कूल का नाम बदलकर शहीद कुलदीप कुमार बड्याल मेमोरियल स्कूल रखा जाएगा। उन्होंने कहा कि बड्याल जी का जीवन छात्रों और समाज के लिए एक मिसाल है और उनका बलिदान कभी भुलाया नहीं जा सकता।
इस भावुक समारोह में शहीद प्रिंसिपल के परिवार के सदस्य, कई विधायक और वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे।
sabka jammu kashmir 12 july 2025.qxd_2