
सबका जम्मू कश्मीर
अवनीश सिंह
मनिहारी,गाजीपुर /उत्तर प्रदेश
मनिहारी। लहुरी काशी गाजीपुर क्षेत्र पंचायत मनिहारी ग्राम सभा यूसुफपुर से नव युवक बोलबम कांवरिया संघ का सात द्विवषीय सावन मास का कांवड़ यात्रा वैदिक पूजा अर्चना सांस्कृतिक गीत डी जे के भक्ति गीत पर झूमते गाते गांव के 70 युवाओं के बोलबम का जत्था आज दिनांक-15-7-25 को बाबा बैजनाथ धाम के लिए रवाना हुआ। यूसुफपुर से बोलबम कांवड़ लेकर जाने का शुभारम्भ 50 वर्ष पुरानी है जिसकी शुरुआत अक्षैय वट द्विवेदी जी ने 1975 से सिंगल कांवड़ लेकर बैजधाम के लिए शुभारम्भ किया। जो अब इस गांव के लिए एक धार्मिक महोत्सव का रुप ले लिया है। जिसे गांव वासी बड़े ही श्रद्धा भाव से करते हैं बोलबम कांवड़ यात्रा में गांव के सभी क्षेत्र के युवा सरकारी सवि॔स उद्यमी किसान छात्र सभी भाग लेते हैं यात्रा जाने वाले युवा एक माह पूव॔ मीट मांस व लहसून प्याज सभी प्रकार के तामसी भोजन छोड़ सात्विक भोजन करतें हुए अपने पैर में पनही पहनना भी छोड़ देते हैं।
sabka jammu kashmir 12 july 2025.qxd_2
और कांवड़ यात्रा निकलनें पहले इस वर्ष कांवड़ यात्रा का नेतृत्व कर रहें कमलाकर सिंह “झब्बू” जो भारतीय सेना में सेवा देते हैं व समाजसेवि है। इनके सौजन्य से महाभंडारा का आयोजन अपने आवास पर कांवड़ यात्रा से पूव॔ किया गया। जिसमें कांवड़ में सम्मिलित होने वाले बोलबम और ग्राम वासी भी महाप्रसाद ग्रहण किये।बोलबम कांवड़ यात्रा में प्रमुख रुप से कमलाकर सिंह “झब्बू” अनिल दुबे पंकज दुबे ओमप्रकाश गुप्ता जीतेन्द्र वर्मा जयप्रकाश गुप्ता लक्ष्मण दुबे आलोक सिंह “चमचम” भोला ठाकुर नीरज दुबे श्याम निषाद गौरव वर्मा आदि रहें।