नायब तहसीलदार भर्ती में अब उर्दू जरूरी नहीं, CAT ने दिया बड़ा फैसला

सबका जम्मू कश्मीर
जम्मू, 14 जुलाई 2025 केंद्रीय प्रशासनिक अधिकरण (CAT) जम्मू ने नायब तहसीलदार भर्ती को लेकर अहम फैसला सुनाया है। अब इस पद के लिए आवेदन करने के लिए उर्दू भाषा आना जरूरी नहीं होगा।
राजेश सिंह सहित कई युवाओं ने अधिकरण में शिकायत की थी कि उन्हें सिर्फ इसलिए बाहर किया जा रहा है क्योंकि उन्हें उर्दू नहीं आती, जबकि वे हिंदी, डोगरी, कश्मीरी और अंग्रेज़ी जैसी दूसरी सरकारी भाषाएं जानते हैं। उन्होंने कहा कि यह नियम गलत और भेदभाव करने वाला है।
sabka jammu kashmir 12 july 2025.qxd_2
अधिकरण ने माना कि जम्मू-कश्मीर में पांच भाषाएं – हिंदी, उर्दू, डोगरी, कश्मीरी और अंग्रेज़ी – सरकारी भाषाएं हैं। ऐसे में सिर्फ उर्दू को अनिवार्य करना ठीक नहीं है।
इसलिए अब भर्ती बोर्ड (SSRB) को निर्देश दिया गया है कि वह नायब तहसीलदार पद के लिए ऐसे सभी उम्मीदवारों के आवेदन स्वीकार करे जो किसी भी एक सरकारी भाषा को जानते हों और जिन्होंने स्नातक (Graduation) किया हो।
यह फैसला उन युवाओं के लिए राहत भरा है जो उर्दू नहीं जानते लेकिन बाकी भाषाओं में निपुण हैं।