कठुआकठुआचढ़वाल/दयालाचकजम्मूजम्मूजम्मू कश्मीरमढीनहीरानगर/कठुआ
हीरानगर पुलिस ने अवैध शराब के साथ एक व्यक्ति को किया गिरफ्तार

सनी शर्मा
हीरानगर/कठुआ, 12 जुलाई: हीरानगर थाना पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए एक व्यक्ति को अवैध शराब के साथ गिरफ्तार किया है। SHO हीरानगर इंस्पेक्टर आशीष शर्मा की अगुवाई में पुलिस टीम ने गुराह मुंडियान निवासी रमेश चंद्र शर्मा पुत्र जनक राज शर्मा को पकड़ा।
sabka jammu kashmir 12 july 2025.qxd_2
पुलिस ने आरोपी की बलेनो कार (JK08J 3626) से कुल 108 क्वार्टर (250/250 एमएल) जेके व्हिस्की मडेइरा बरामद की।
इस मामले में थाना हीरानगर में एक्साइज एक्ट की धारा 48 ए के तहत FIR नंबर 98/2025 दर्ज कर ली गई है।
यह कार्रवाई एसडीपीओ बॉर्डर धीरेज कटोच, एसपी कठुआ मुकुंद तिबरेवाल (IPS)व एसएसपी कठुआ शोभित सक्सेना (IPS) की निगरानी में की गई।
