कठुआकठुआचढ़वाल/दयालाचकजम्मूजम्मूजम्मू कश्मीरहीरानगर/कठुआ

हीरानगर आश्रम में गुरु पूर्णिमा पर भव्य आयोजन, भक्तिमय माहौल में हुई आरती, भजन और भंडारा

सबका जम्मू कश्मीर।

हीरानगर, 10 जुलाई (सन्नी शर्मा):
हीरानगर स्थित श्री श्री 1008 सतगुरुदेव स्वामी शांतानंद सरस्वती महाराज जी के आश्रम में गुरु पूर्णिमा का पर्व श्रद्धा और भक्ति के साथ मनाया गया। पावन अवसर पर विशेष पूजा-अर्चना, भजन-कीर्तन, प्रवचन और विशाल भंडारे का आयोजन हुआ, जिसमें सैकड़ों श्रद्धालुओं ने भाग लिया।

सुबह की रिमझिम बारिश के बीच भक्तों ने गुरुदेव की समाधि स्थल पर मंगला आरती में भाग लिया। इसके बाद संजय जी महाराज के मधुर भजनों ने श्रद्धालुओं का मन मोह लिया। दिनभर आश्रम परिसर में भक्ति और अध्यात्म का वातावरण बना रहा।

इस अवसर पर स्वामी पद्मावती सरस्वती जी महाराज ने अपने आशीर्वचनों से श्रद्धालुओं और शिष्यों का मार्गदर्शन किया। दूर-दराज से आए भक्तों ने गुरु चरणों में शीश नवाकर आशीर्वाद प्राप्त किया।

विज्ञापन

बारिश के बावजूद श्रद्धालु लंबी कतारों में खड़े होकर दर्शन करते रहे। आश्रम में हवन, भजन-कीर्तन और प्रवचन जैसे कार्यक्रम पूरे उत्साह के साथ संपन्न हुए। भंडारे में बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने प्रसाद ग्रहण कर पुण्य लाभ अर्जित किया।

sabka jammu kashmir 5 july 2025.qxd_1

वहां उपस्थित श्रद्धालु ज्योति शर्मा ने बताया कि हर वर्ष गुरु पूर्णिमा के दिन यहां विशेष आयोजन होता है और गुरुदेव के आशीर्वाद से आत्मिक सुख की अनुभूति होती है। उन्होंने बताया कि साल भर आश्रम में विभिन्न आध्यात्मिक कार्यक्रम होते रहते हैं।

गुरु पूर्णिमा पर हुए इस आयोजन ने भक्तों के दिलों में आस्था और भक्ति का संचार किया और आश्रम परिसर पूरे दिन श्रद्धा से सराबोर रहा।

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

 

Related Articles

Back to top button